ETV Bharat / state

BN Mandal University: 'दुर्गा पूजा में भी नहीं मिली सैलरी..' BN मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना - ETV BHARAT BIHAR

मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर भी वेतन नहीं मिला. इससे आक्रोशित कर्मचारी यूनिवर्सिटी परिसर में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना
बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 5:16 PM IST

देखें वीडियो

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों में गहरा रोष है. दुर्गा पूजा के अवसर पर उन्हें आस थी कि वेतन मिलेगा लेकिन इस बार भी वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. नाराज कर्मचारी मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बजाय अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Patliputra University: दीक्षांत समारोह आज, 27 टॉपरों को राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल

बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन: बता दें कि यूनिवर्सिटी के स्थापना काल से विभिन्न पदों पर यूनिवर्सिटी में पदस्थापित 86 कर्मचारी को दुर्गा पूजा के अवसर पर भी कुलपति की लालफीताशाही के कारण वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वहीं अधिकारी अपना-अपना वेतन लेकर पूजा में घर चले गए हैं, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

वेतन नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी: इतना ही नहीं सभी कर्मचारी यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अनिश्चितकाल धरना पर बैठ गए हैं. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि आज हमलोग असहाय महसूस कर रहे हैं. हमलोगों की कोई सुधी लेने वाला नहीं है. सभी अधिकारी अपना-अपना वेतन लेकर परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने चले गए.

"हमलोग वेतन भुगतान के लिए धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. सरकार का स्पष्ट आदेश था कि सभी कर्मचारियों को भी पूजा के अवसर पर वेतन भुगतान किया जाए, लेकिन प्रभारी कुलपति की मनमानी के चलते वेतन का भुगतान नहीं किया गया."- रुद्रानारायण यादव, कर्मचारी नेता

"जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. फिर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की नींद नहीं खुली तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह भी कर सकते हैं. बैगर पैसा लिए घर जाएंगे तो बच्चे और परिवार को क्या जबाब देंगे."- अखलेश्वर कुमार, कर्मचारी नेता

देखें वीडियो

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों में गहरा रोष है. दुर्गा पूजा के अवसर पर उन्हें आस थी कि वेतन मिलेगा लेकिन इस बार भी वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. नाराज कर्मचारी मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बजाय अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Patliputra University: दीक्षांत समारोह आज, 27 टॉपरों को राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल

बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन: बता दें कि यूनिवर्सिटी के स्थापना काल से विभिन्न पदों पर यूनिवर्सिटी में पदस्थापित 86 कर्मचारी को दुर्गा पूजा के अवसर पर भी कुलपति की लालफीताशाही के कारण वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वहीं अधिकारी अपना-अपना वेतन लेकर पूजा में घर चले गए हैं, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

वेतन नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी: इतना ही नहीं सभी कर्मचारी यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अनिश्चितकाल धरना पर बैठ गए हैं. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि आज हमलोग असहाय महसूस कर रहे हैं. हमलोगों की कोई सुधी लेने वाला नहीं है. सभी अधिकारी अपना-अपना वेतन लेकर परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने चले गए.

"हमलोग वेतन भुगतान के लिए धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. सरकार का स्पष्ट आदेश था कि सभी कर्मचारियों को भी पूजा के अवसर पर वेतन भुगतान किया जाए, लेकिन प्रभारी कुलपति की मनमानी के चलते वेतन का भुगतान नहीं किया गया."- रुद्रानारायण यादव, कर्मचारी नेता

"जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. फिर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की नींद नहीं खुली तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह भी कर सकते हैं. बैगर पैसा लिए घर जाएंगे तो बच्चे और परिवार को क्या जबाब देंगे."- अखलेश्वर कुमार, कर्मचारी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.