मधेपुरा: जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि मंडल की धरती मधेपुरा में तेजस्वी यादव के नेतृत्व को नकार दिया गया है. उन्होंने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद की स्थिति यहां से दयनीय है. जिस पोलिंग बूथ पर उन्होंने मत डाला है, वो वहां से भी हार रहे हैं.
मधेपुरा में हुए तीसरे चरण के मतदान को लेकर जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जिस समीकरण को लेकर महागठबंधन ने यहां से शरद यादव को उतारा था. वो समीकरण यहां टूट गया है. लोगों ने ए टू जेड समीकरण को ध्यान में रखकर मतदान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के किए गए विकास कार्य के सामने आरजेडी का एमवाई समीकरण फ्लॉप साबित हो गया है. यहां से जेडीयू उम्मीदवार आराम से चुनाव जीतेंगे.
जमानत जब्त हो जाएगी- निखिल
निखिल मंडल ने कहा कि शरद यादव और तेजस्वी यादव ने जात-पात और एमवाई की भावना को उभार कर, मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर वोट लेने का भरसक प्रयास किया . लेकिन विकास के सामने तमाम समीकरण ध्वस्त हो गए हैं. भारी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ जेडीयू को वोट डाला है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र से जो जानकारी छन कर आ रही वह यही है कि शरद यादव की जमानत भी नहीं बचेगी.
13 प्रत्याशियों की किस्मत पर फैसला
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुई वोटिंग के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का गुणगान कर रही है. मधेपुरा में इस बार कुल 59.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार यहां से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं, किसकी जीत होती है ये तो आने वाली 23 मई को ही पता चल सकेगा, जब चुनाव के नतीजे सबके सामने होंगे.