मधेपुराः सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) रविवार को मधेपुरा में था. कार्यक्रम बीएन मंडल स्टेडियम में हुआ. काफी संख्या में कार्यकर्ता, जीविका दीदी और अन्य लोग पहुंचे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षाकर्मी काफी मुस्तैद दिखे. इस दौरान बीएन मंडल स्टेडियम पहुंचे जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक कुशवाहा को सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश द्वार पर रोक दिया. कारण था कि वे काले रंग की बंडी पहनकर कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. इसके साथ ही आशा वर्करों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के 'समाज सुधार अभियान' पर विधान परिषद चुनाव का असर, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी किए ये निर्देश
इस दौरान प्रोफेसर अभिषेक कुशवाहा सुरक्षाकर्मियों से कहते रहे कि वे जदयू नेता हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बंडी उतारने के लिए कहा. आखिरकार जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक कुशवाहा को बंडी उतारना ही पड़ा. उसके बाद कार्यक्रम में प्रवेश करने की अनुमति उन्हें दी गई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंडी उतारने को कहा गया था. मैंने भी सम्मानपूर्वक बंडी उतार दिया.
गौरतलब हो कि आज मधेपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का भी अनावरण किया. इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, तो वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर काले कपड़े, काले जैकेट, काली बंडी और किसी भी प्रकार की बैग व थैले को लेकर अंदर प्रवेश पर रोक लगाई गई थी.
सीएम के कार्यक्रम में आम लोगों का प्रवेश रोके जाने पर कार्यक्रम स्थल के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई. आम लोगों के साथ कई एनडीए के नेता भी स्टेडियम में दिखे. जब-जब भीड़ बढ़ती तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें खदेड़ कर हटाया भी जाता रहा. सीएम के कार्यक्रम में जाने की जिद पर स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली ममता कार्यकर्ताओं ने भी बीएन मंडल स्टेडियम के बाहर हंगामा किया.
इस दौरान ममता कार्यकर्ता ममता देवी ने कहा कि आज सरकार हमारे द्वार पर आई है और हम हाथ जोड़कर उनसे मिलने की विनती कर रहे हैं, लेकिन जब वोट का समय आता है, तो यही सरकार हमारे द्वार पर हाथ जोड़े रहती है. सेवा के नियमितीकरण और वेतन भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों ममता बीएन मंडल स्टेडियम के बाहर काफी देर तक जमी रही. इस दौरान सदर एसडीएम नीरज कुमार के समझाने बुझाने और आवेदन लेने के बाद ही वे लोग यहां से हटी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP