मधेपुरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब का खेल जारी है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के बेलहा घाट के वार्ड नंबर-4 से सामने आया है. यहां शराब माफियाओं ने एक घर में जमीन के अंदर विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप दबाकर रखा था. जिसे शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर बरामद किया है.
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, शराब बरामद
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बेलहा घाट वार्ड नंबर-4 में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर रमभू मुखिया और शंकर कुमार के आंगन से 257.2 लीटर कफ सिरप(कोडिस्टर, विस्कोफ, अस्कोरिल, डालेक्स डीसी व कोडिवेल) और विदेशी शराब की 19 बोतल बरामद की गई है. हालांकि, इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहा.
पढ़े: बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'
जांच में जुटी पुलिस
अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में रमभू मुखिया और शंकर कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है. और इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.