मधेपुरा: निगरानी विभाग की टीम ने जिला नीलाम पदाधिकारी के प्रधान लिपिक बिंदेश्वरी सादा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इससे जिले के अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप है.
"उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में जिला नीलाम पत्र कार्यलय के क्लर्क बिंदेश्वरी सादा को रिश्वत लेते धर-दबोचा गया है. इन्हें मेडिकल जांच के बाद पटना ले जाया जाएगा. मधेली स्थित सरकारी स्कूल भवन निर्माण कार्यों में लगे निरंजन कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. "- सुरेंद्र मौर्य, विजिलेंस अधिकारी
ये भी पढ़ें:- बिहार कांग्रेस में टूट होगी? बोले नीतीश- हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया
बता दें कि आलमनगर प्रखंड के मधेली स्थित सरकारी स्कूल भवन निर्माण कार्यों में लगे निरंजन कुमार पर गबन का आरोप लगा था. जिसमें सर्टिफिकेट केस दर्ज हुई थी. इसी केस को समाप्त करने के लिए नीलाम पत्र पदाधिकारी के क्लर्क बिंदेश्वरी सादा ने निरंजन कुमार से 50 हजार रुपये की मांग की. लेकिन रुपये देने में देरी करने पर बिंदेश्वरी सादा ने निरंजन कुमार पर दबाव बनाने लगा. इससे तंग आकर निरंजन कुमार ने निगरानी विभाग पटना को इसकी लिखित शिकायत की.
इसके बाद निगरानी विभाग के एसडीपीओ सुरेंद्र मौर्य और इंस्पेक्टर संजीव चतुर्वेदी ने टीम गठित कर छानबीन के बाद गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और रंगे हाथों बिंदेश्वरी सादा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.