ETV Bharat / state

घर पर पार्सल पहुंचाने से पहले ही कर देता था गायब, मधेपुरा में पांच ई कार्ट कर्मी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मधेपुरा में ई कार्ट के पार्सल डिस्ट्रीब्यूटर ब्वाॅय और प्रोपराइटर ही चोर निकला. अपनी ही कंपनी के सामान को गायब कर थाने में फर्जी लूट का मामला दर्ज कराता था. उसके बाद समान को बेच कर मोटी कमाई करता था. मधेपुरा पुलिस ने मामले का (Police disclosure in Madhepura) खुलासा किया है. पुलिस ने पांचों ई कार्ट कर्मी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में पांच ई कार्ट कर्मी गिरफ्तार
मधेपुरा में पांच ई कार्ट कर्मी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 8:39 PM IST

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में अपने ही कंपनी के सामान को गायब (Arrested with company goods in Madhepura) कर थाने में फर्जी लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मधेपुरा में ई कार्ट के पार्सल डिस्ट्रीब्यूटर ब्वाॅय और प्रोपराइटर ही चोर निकला. मधेपुरा पुलिस ने पांचों ई कार्ट के कर्मी को सहरसा और मधेपुरा से सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उपभोक्ता के घर पर सामान पहुंचाने से पहले ही मंहगे सामान को रास्ते से ही गायब कर बेच देता था. कंपनी को धोखा देने के लिए थाना में फर्जी लूट का मामला दर्ज करवा देता था.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा में मजदूर की गोली मारकर हत्या, गांव के ही दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में हुआ खुलासा : मधेपुरा के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि तीन दिसंबर की रात्रि में ई कार्ट कंपनी के चार कर्मी सिंहेश्वर थाना में एफआईआर दर्ज कराने आये थे. वे ई कार्ट का पार्सल लेकर सुपौल से आ रहे थे. इसी बीच सिंहेश्वर पिपरा रोड में चार अपराधी हथियार के बल पर टीवी, सैमसंग कंपनी का वाशिंग मशीन, रेफरीजेटर लूट लिया. सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर छानबीन की तो लूट का मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद थाना में लूट की सूचना देने आए उक्त चारों ई कार्ट कर्मी से जब पूछताछ की तो मामला गबन का निकला.

सामान गायब करने का संगठित गिरोह चलता था : एसडीपीओ ने बताया कि ई कार्ट का प्रोपराइटर भार्गव यादव के नेतृत्व में ही सामान गायब करने का संगठित गिरोह चलता था. उपभोक्ता के घर पर सामान पहुंचाने से पहले ही मंहगे सामान को रास्ते से ही गायब कर बेच देता था. कंपनी को धोखा देने के लिए थाना में लूट का मामला दर्ज करवा देता था. थाने में पकड़े गए चारों ई कार्ट कर्मी के निशानदेही पर डिलीवरी ब्वाॅय कुश कुमार के घर से स्मार्ट टीवी और डिस्ट्रीब्यूटर सह प्रोपराइटर भार्गव यादव के घर से सैमसंग कंपनी का वाशिंग मशीन, रेफरीजेटर तथा अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : मधेपुराः मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदामशों को किया गिरफ्तार

"पांचों ई कार्ट कर्मी को सहरसा और मधेपुरा से पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. ई कार्ट कर्मी डब्लू कुमार, भार्गव यादव को सहरसा से जबकि कुश कुमार,राजा कुमार और अमन कुमार को मधेपुरा से गिरफ्तार किया गया है."-अजय नारायण यादव, एसडीपीओ, मधेपुरा

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में अपने ही कंपनी के सामान को गायब (Arrested with company goods in Madhepura) कर थाने में फर्जी लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मधेपुरा में ई कार्ट के पार्सल डिस्ट्रीब्यूटर ब्वाॅय और प्रोपराइटर ही चोर निकला. मधेपुरा पुलिस ने पांचों ई कार्ट के कर्मी को सहरसा और मधेपुरा से सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उपभोक्ता के घर पर सामान पहुंचाने से पहले ही मंहगे सामान को रास्ते से ही गायब कर बेच देता था. कंपनी को धोखा देने के लिए थाना में फर्जी लूट का मामला दर्ज करवा देता था.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा में मजदूर की गोली मारकर हत्या, गांव के ही दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में हुआ खुलासा : मधेपुरा के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि तीन दिसंबर की रात्रि में ई कार्ट कंपनी के चार कर्मी सिंहेश्वर थाना में एफआईआर दर्ज कराने आये थे. वे ई कार्ट का पार्सल लेकर सुपौल से आ रहे थे. इसी बीच सिंहेश्वर पिपरा रोड में चार अपराधी हथियार के बल पर टीवी, सैमसंग कंपनी का वाशिंग मशीन, रेफरीजेटर लूट लिया. सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर छानबीन की तो लूट का मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद थाना में लूट की सूचना देने आए उक्त चारों ई कार्ट कर्मी से जब पूछताछ की तो मामला गबन का निकला.

सामान गायब करने का संगठित गिरोह चलता था : एसडीपीओ ने बताया कि ई कार्ट का प्रोपराइटर भार्गव यादव के नेतृत्व में ही सामान गायब करने का संगठित गिरोह चलता था. उपभोक्ता के घर पर सामान पहुंचाने से पहले ही मंहगे सामान को रास्ते से ही गायब कर बेच देता था. कंपनी को धोखा देने के लिए थाना में लूट का मामला दर्ज करवा देता था. थाने में पकड़े गए चारों ई कार्ट कर्मी के निशानदेही पर डिलीवरी ब्वाॅय कुश कुमार के घर से स्मार्ट टीवी और डिस्ट्रीब्यूटर सह प्रोपराइटर भार्गव यादव के घर से सैमसंग कंपनी का वाशिंग मशीन, रेफरीजेटर तथा अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : मधेपुराः मुरलीगंज पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदामशों को किया गिरफ्तार

"पांचों ई कार्ट कर्मी को सहरसा और मधेपुरा से पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. ई कार्ट कर्मी डब्लू कुमार, भार्गव यादव को सहरसा से जबकि कुश कुमार,राजा कुमार और अमन कुमार को मधेपुरा से गिरफ्तार किया गया है."-अजय नारायण यादव, एसडीपीओ, मधेपुरा

Last Updated : Dec 5, 2022, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.