मधेपुरा: मधेपुरा जंक्शन से मानसी और कटिहार के बीच दोहरी रेलवे लाइन बिछाने की मांग कोसी इलाके में तेज हो गई है. कोसी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पियूष गोयल से आगामी बजट में दोहरी रेलवे लाईन बिछाने के प्रस्ताव को शामिल करने की मांग की है.
कोसी के लोगों को आम बजट से उम्मीद
आगामी 5 जुलाई को लोकसभा में आम बजट पेश होना है. इसे लेकर उत्तरी बिहार के बाढ़ प्रभावित कोसी इलाके के लोगों में उम्मीद की किरण जगी है. इसी उम्मीद को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि मानसी जंक्शन से मधेपुरा होते हुए कटिहार रेलवे जंक्शन तक रेलवे लाईन का दोहरीकरण किया जाए, ताकि ट्रेन के लेट लतीफी से यात्री को हो रही परेशानियों से निजात मिल सकें.
सिंगल लाईन होने से होती है परेशानी
बता दें कि मानसी और मधेपुरा के रास्ते ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई है. सिंगल रेल लाईन रहने के कारण अक्सर सभी ट्रेनें काफी विलंब से चलती हैं. इतना ही नहीं, अगर पटरी पर छोटा मोटा भी कार्य चलता है तो सभी ट्रेनों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोकना पड़ जाता है.
कोसी के विकास के लिए किसी ने नहीं की पहल
अब इस लाईन से दिल्ली, कोलकाता और अन्य कई राज्यों के लिए भी ट्रेनें चलती हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आजादी के बाद से लेकर अब तक देश के नामचीन नेता कृपलानी, मधुलिमय, बीपी मंडल, लालू यादव, शरद यादव और पप्पू यादव करते आ रहे हैं. लेकिन किसी ने कोसी के विकास हेतु ईमानदारी से प्रयास नहीं किया.
प्रधानमंत्री से लोगों को है उम्मीद
अब देश में सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही मोदी जी की सरकार से आस जगी है. रेलवे के क्षेत्र में मानसी जंक्शन से मधेपुरा होते हुए कटिहार जंक्शन तक रेल पटरी की दोहरीकरण कर कोसी के लोगों को राहत दी जाय. लोगों को उम्मीद है कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह अब मोदी जी के कार्यकाल में ही संभव है.