ETV Bharat / state

लालू यादव के लिए मैंने क्या नहीं किया-पप्पू यादव - I am also the heir of Lalu Yadav

पप्पू यादव महागठबन्धन में जगह नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. सोमवार को पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू यादव को मैं बड़ा भाई मानता था. आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरे हो गए हैं.

मधेपुरा सांसद पप्पू यादव
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 4:30 AM IST

मधेपुरा: सांसद पप्पू यादव महागठबन्धन में जगह नहीं मिलने से काफी आक्रोशित हैं. सोमवार को पप्पू यादव ने लालू यादव पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस लालू यादव के लिए 1990 से लेकर अब तक हर तरह का कार्य और सहयोग किया. आज उन्होंने ही मुझे दगा दे दिया.


मधेपुरा में पत्रकारों से बात चीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू यादव को मैं बड़ा भाई मानता था. आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरे हो गए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि मैने लालू यादव के लिए वर्ष 1990 से लेकर अब तक क्या नहीं किया. लालू यादव के हर दुख-सुख में एक पैर पर खरे रहे,लेकिन आज मेरे नाम पर वो जहर खा रहे हैं.

सांसद पप्पू यादव

मैं भी लालू यादव का वारिस हूं - पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि जिस वोट से कर्पूरी ठाकुर, डॉ लोहिया और लालू यादव निकले हैं उसी मिट्टी और वोट से मैं भी निकला हूं, फिर मुझसे इन्हें किस बात की बैर है. उन्होंने कहा कि मैं भी लालू यादव का वारिस हूं. और एक न एक दिन मुझे बिहार की जनता लालू यादव का वारिस मानेगी और फिर दुनियादेखेगी.

मधेपुरा: सांसद पप्पू यादव महागठबन्धन में जगह नहीं मिलने से काफी आक्रोशित हैं. सोमवार को पप्पू यादव ने लालू यादव पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस लालू यादव के लिए 1990 से लेकर अब तक हर तरह का कार्य और सहयोग किया. आज उन्होंने ही मुझे दगा दे दिया.


मधेपुरा में पत्रकारों से बात चीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू यादव को मैं बड़ा भाई मानता था. आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरे हो गए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि मैने लालू यादव के लिए वर्ष 1990 से लेकर अब तक क्या नहीं किया. लालू यादव के हर दुख-सुख में एक पैर पर खरे रहे,लेकिन आज मेरे नाम पर वो जहर खा रहे हैं.

सांसद पप्पू यादव

मैं भी लालू यादव का वारिस हूं - पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि जिस वोट से कर्पूरी ठाकुर, डॉ लोहिया और लालू यादव निकले हैं उसी मिट्टी और वोट से मैं भी निकला हूं, फिर मुझसे इन्हें किस बात की बैर है. उन्होंने कहा कि मैं भी लालू यादव का वारिस हूं. और एक न एक दिन मुझे बिहार की जनता लालू यादव का वारिस मानेगी और फिर दुनियादेखेगी.

Intro:मधेपुरा में आज सांसद सह जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने जमकर लालू यादव पर निकाला भड़ास।कहा जिस लालू के लिए 1990 से लेकर अब तक हर सहयोग किया।आज वही लालू मेरे साथ दगा दे दिया।


Body:मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव महागठबंधन में जगह नहीं मिलने से काफी आक्रोशित है।और आक्रोशित राहुल गांधी नहीं बल्कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पर है।आज मधेपुरा में पत्रकारों से बात चीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू को मैं बड़े भाई मानता था।आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरा हो गया है।पप्पू यादव ने कहा कि मैने लालू यादव के लिए वर्ष 1990 से लेकर अब तक क्या नहीं किया।लालू यादव के हर दुख सुख में एक पैर पर खरे रहे।लेकिन आज मेरे नाम पर जहर खा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस वोट से कर्पूरी ठाकुर, डॉ0लोहिया ,लालू यादव निकले हैं उसी मिट्टी और वोट से मैं भी निकला हूँ।फिर मुझसे इतने किस बात की बैर है कि मुझे टॉर्चर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मैं भी लालू यादव का वारिस हूँ।और एक न एक दिन मुझे बिहार की जनता लालू यादव का वारिस मानेंगे और फिर दुनियां देखेगी।बाइट---1-----पप्पू यादव ---सांसद मधेपुरा सह जाप संरक्षक ।


Conclusion:पप्पू यादव के इस बात से लालू के परंपरागत वोट पर क्या असर पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.