मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन जीवन सदन मधेपुरा के सभागार में जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ और जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने संयुक्त रूप से केक काटा कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के 70वें जन्मदिन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने काटा 70 पाउंड का केक
"विकास पुरूष नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. क्योंकि नीतीश कुमार ने विकास को सरजमीं पर उतारा है. इसलिए जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. बिहार को विकास के रास्ते पर लाने वाले बिहार के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जो 2005 से लेकर अब तक ईमानदारी से विकास करने में जुटे हैं. इसलिए ऐसे महान और आदर्श पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाकर समाज में एक मैसेज दिया जा रहा है कि नीतीश कुमार मरते दम तक सदा बिहार का विकास करते रहेंगे"- निखिल मंडल, जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: युवा जदयू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. उनके 70वें जन्म दिवस के मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और उनका जन्मदिन उत्साह पूर्ण माहौल में केक काटकर मनाया गया"- ललन सर्राफ, पूर्व विधान परिषद सदस्य