ETV Bharat / state

मधेपुरा से पंजाब जा रही मजदूरों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 30 घायल - Four Labour Died In Bus Accident In Kushinagar

मधेपुरा से रोजगार के लिए पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त (Migrants Bus Accident In kushinagar) हो गयी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:49 PM IST

मधेपुरा: बिहार के सीमांचल इलाके में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने के लिए प्रदेश से बाहर जाते हैं. इस दौरान कई लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना बीती रात घटी है. जहां बिहार के मधेपुरा जिले के हसनपुर बाराही पंचायत के वार्ड नं. चार स्थित महादलित बस्ती से रोजगार के लिए पंजाब जा रहे 70 लोगों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत (Four Labour Died In Bus Accident In Kushinagar) हो गई. वहीं, करीब 28 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दुर्घटना यूपी के कुशीनगर जिले में हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोसी-सीमांचल से हजारों मजदूरों का पलायन शुरू, कब थमेगा ये सिलसिला?

पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सवारियों से भरी एक लग्जरी बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 बाघ नाथ चौराहे पर ट्रक से टकरा गई. टक्कर होते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद प्रशासन के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. सवारियों से भरी बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका के बागनाथ चौराहे पर पहुंची ही थी कि ट्रक से टकरा गई. बस में अधिकतर बिहार के लोग थे, जो रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब जा रहे थे.

हादसे में चार लोगों की मौत: हादसे की जानकारी लगते ही आस-पास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. संदीप (19) पुत्र शिवपुर निवासी ऋषिदेव बरारी थाना मधेपुरा बिहार और हृदयानंद (60) पुत्र मांगो बराई मधेपुरा बिहार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पूरन (20) पुत्र चंद्र किशोर ब्राही हसनपुर थाना मधेपुरा बिहार और सुशील पुत्र सुकन्द बरही हसनपुर थाना मधेपुरा बिहार को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

83 लोग थे बस में सवार: बस में कुल 83 लोग सवार थे. जिसमें 70 लोग बराही हसनपुर वार्ड संख्या 4 मुसहरी के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आसपास के इलाकों से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार हुए थे. बस शाम 4-5 बजे के करीब खुली थी. इसी में से एक बस कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बराही गावं में मातमी सन्नाटा पसरा है.

धान रोपने के लिए जा रहे थे सभी मजदूर: सभी मजदूर धान रोपने के लिए पंजाब के पटियाला जा रहे थे. मृतक पूरण सादा की परसों छेका हुआ था. वह अपने पिता और भाई के साथ पंजाब धान रोपने के लिए इस उम्मीद से जा रहा था कि वहां से लौटकर जब वह रुपए कमा कर आएगा, तो कुछ दिनों के बाद अपनी शादी धूमधाम से करेगा. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाश्ते का प्रबंध कराया और फिर रात के भोजन की तैयारी में जुट गए. बताया जा रहा है कि जबतक लाश घर नहीं पहुंचती है और जबतक विधि विधान से दाह संस्कार नहीं हो जाता है, तब तक चूल्हा नहीं जलेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुरा: बिहार के सीमांचल इलाके में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने के लिए प्रदेश से बाहर जाते हैं. इस दौरान कई लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना बीती रात घटी है. जहां बिहार के मधेपुरा जिले के हसनपुर बाराही पंचायत के वार्ड नं. चार स्थित महादलित बस्ती से रोजगार के लिए पंजाब जा रहे 70 लोगों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत (Four Labour Died In Bus Accident In Kushinagar) हो गई. वहीं, करीब 28 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दुर्घटना यूपी के कुशीनगर जिले में हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोसी-सीमांचल से हजारों मजदूरों का पलायन शुरू, कब थमेगा ये सिलसिला?

पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सवारियों से भरी एक लग्जरी बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 बाघ नाथ चौराहे पर ट्रक से टकरा गई. टक्कर होते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद प्रशासन के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. सवारियों से भरी बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका के बागनाथ चौराहे पर पहुंची ही थी कि ट्रक से टकरा गई. बस में अधिकतर बिहार के लोग थे, जो रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब जा रहे थे.

हादसे में चार लोगों की मौत: हादसे की जानकारी लगते ही आस-पास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. संदीप (19) पुत्र शिवपुर निवासी ऋषिदेव बरारी थाना मधेपुरा बिहार और हृदयानंद (60) पुत्र मांगो बराई मधेपुरा बिहार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पूरन (20) पुत्र चंद्र किशोर ब्राही हसनपुर थाना मधेपुरा बिहार और सुशील पुत्र सुकन्द बरही हसनपुर थाना मधेपुरा बिहार को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

83 लोग थे बस में सवार: बस में कुल 83 लोग सवार थे. जिसमें 70 लोग बराही हसनपुर वार्ड संख्या 4 मुसहरी के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आसपास के इलाकों से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार हुए थे. बस शाम 4-5 बजे के करीब खुली थी. इसी में से एक बस कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बराही गावं में मातमी सन्नाटा पसरा है.

धान रोपने के लिए जा रहे थे सभी मजदूर: सभी मजदूर धान रोपने के लिए पंजाब के पटियाला जा रहे थे. मृतक पूरण सादा की परसों छेका हुआ था. वह अपने पिता और भाई के साथ पंजाब धान रोपने के लिए इस उम्मीद से जा रहा था कि वहां से लौटकर जब वह रुपए कमा कर आएगा, तो कुछ दिनों के बाद अपनी शादी धूमधाम से करेगा. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाश्ते का प्रबंध कराया और फिर रात के भोजन की तैयारी में जुट गए. बताया जा रहा है कि जबतक लाश घर नहीं पहुंचती है और जबतक विधि विधान से दाह संस्कार नहीं हो जाता है, तब तक चूल्हा नहीं जलेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.