ETV Bharat / state

दहेज के लालच में पति ने की पत्नी की फांसी लगाकर हत्या

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या फांसी लगाकर की. आरोपी पति ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया.

महीला का शव
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:44 PM IST

मधेपुरा :सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में पति ने दहेज के लालच में अपनी पत्नि की हत्या कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या फांसी लगाकर की. आरोपी पति ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया.

दरअसल, एक साल पहले आशीष कुमार सिंह की शादी शहजादपुर के त्रिलोकी सिंह की बेटी स्वेता से हुई थी. मृतिका स्वेता सिंह के पिता त्रिलोकी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी में 11 लाख रुपये नकद,एक बुलेट मोटरसाइकिल, सहित लाखों रुपये का अन्य सामान दिया था.

महीला की फांसी लगाकर हत्या

दहेज की मांग पूरी न होने पर की थी हत्या

इसके बावजूद पिछले 6 महीने से उनका दामाद आशीष उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था कि वो अपने पिता से पांच लाख रुपये, एक और सोने की चेन, दिबांग पलंग तथा शादी में दिए गए सोने की अंगूठी का साईज बदलकर बड़ी साईज की अंगूठी देने की मेंग की. वहीं स्वेता के पिता के अपनी असमर्थता जाहिर करने के बाद आशीष ने स्वेता की फांसी लगाकर हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छान बीन में जुट गई हैं. साथ ही फरार पति को भी ढूंढने में लगी है.

मधेपुरा :सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में पति ने दहेज के लालच में अपनी पत्नि की हत्या कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या फांसी लगाकर की. आरोपी पति ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया.

दरअसल, एक साल पहले आशीष कुमार सिंह की शादी शहजादपुर के त्रिलोकी सिंह की बेटी स्वेता से हुई थी. मृतिका स्वेता सिंह के पिता त्रिलोकी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी में 11 लाख रुपये नकद,एक बुलेट मोटरसाइकिल, सहित लाखों रुपये का अन्य सामान दिया था.

महीला की फांसी लगाकर हत्या

दहेज की मांग पूरी न होने पर की थी हत्या

इसके बावजूद पिछले 6 महीने से उनका दामाद आशीष उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था कि वो अपने पिता से पांच लाख रुपये, एक और सोने की चेन, दिबांग पलंग तथा शादी में दिए गए सोने की अंगूठी का साईज बदलकर बड़ी साईज की अंगूठी देने की मेंग की. वहीं स्वेता के पिता के अपनी असमर्थता जाहिर करने के बाद आशीष ने स्वेता की फांसी लगाकर हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छान बीन में जुट गई हैं. साथ ही फरार पति को भी ढूंढने में लगी है.

Intro:मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में पति ने महज एक सोने का चेन, पांच लाख रुपये और शादी में दिए गए छोटे साईज की अंगूठी को लौटाकर दूसरा अंगूठी पिता से नहीं लाने पर आक्रोशित होकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या फांसी लगाकर कर दी और शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया। गांव में घटना को लेकर सन सनी फैल गया है।


Body:मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के आशीष कुमार सिंह की शादी एक साल पहले शहजादपुर के त्रिलोकी सिंह की लाडली स्वेता सिंह से हुई थी।मृतिका स्वेता सिंह के पिता त्रिलोकी सिंह ने बताया कि वे शादी में 11 लाख रुपये नकद,एक बुलेट मोटरसाइकिल, सहित लाखों रुपये का अन्य सामान दिया था,ताकि मेरी लाडली खुशी के साथ जीवन जी सके।लेकिन पिछले छः माह से मेरे दामाद आशीष कुमार सिंह मेरी बेटी पर दबाव बना रहा था कि अपने पिता से पांच लाख रुपये, एक और सोने का चेन, दिबांग पलंग तथा शादी में दिए गए सोने की अंगूठी का साईज छोटा हो गया है, इसलिए साईज बड़ा बाला एक अंगूठी खरीदकर लाओ ।इसके बाद मेरी बेटी स्वेता मुझे इस बात की जानकारी भी दी थी।लेकिन देने में असमर्थता जाहिर करने के बाद बीती रात मेरी बेटी को फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दी है और मामले की छान बीन में जुट गई है।बाइट---1------त्रिलोकी सिंह---मृतिका का पिता।


Conclusion:भले ही सरकार महिला की सुरक्षा के लिए एक से एक कानून ला रही है।लेकिन आज अपने ही घर में महिला सुरक्षित नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.