नीतीश सरकार द्वारा उपेंद्र कुशवाहा और उनके समर्थकों की पिटाई मामले में आज महागठबंधन के विभिन्न पार्टियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
मधेपुरा: जन आक्रोश मार्च के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार आरएलएसपी और महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वावन किया है. इस सिलसिले में मधेपुरा में भी बंद समर्थकों ने कॉलेज चौक को जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं का आरोप हैं कि शनिवार उपेंद्र कुशवाहा और उनके कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन से घबराई सरकार ने लाठीचार्च करावाया. उपेंद्र कुशवाहा का जनाधार देखकर सरकार बौखला गई है.
प्रदर्शन करते महागठबंधन के कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे. सरकार ने इसके बावजूद भी लाठीचार्ज कर ओछी हरकत की. इसी के खिलाफ आज महागठबन्धन के सभी साथी प्रदर्शन कर रहे हैं.