ETV Bharat / state

मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, व्यसायी लूटकांड के 3 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस ने व्यवसायियों को लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वही आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को भी पकड़ने ने सफलता मिली है.

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:00 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा (Madhepura ) जिले में पुलिस ने इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है. इसी क्रम में व्यवसायियों को लूटने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को मधेपुरा पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा है. एसपी (SP) ने बताया कि बीते दिनों पुरैनी थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से ₹5 लाख लूट कांड मामले में पुलिस को ये सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बीते दिनों मवेशी व्यवसाई से ₹5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले के उद्भेदन को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में पुरैनी थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास के द्वारा संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया था.

इसी दौरान उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने एक विशेष टीम का गठन किया और इस मामले के उद्भेदन को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी की, जिसमें लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया जबकि आर्म्स एक्ट के एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए लगातार छापेमारी कर लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य को लूट में प्रयोग की गई हथियार, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट के नगद 5 हजार रुपया भी बरामदगी की गई है.

बता दें कि इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर मधेपुरा पुलिस एक्शन मोड में है. एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार सभी थाने की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. बरहाल लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. वही मधेपुरा एसपी ने कहा है कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा (Madhepura ) जिले में पुलिस ने इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है. इसी क्रम में व्यवसायियों को लूटने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को मधेपुरा पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा है. एसपी (SP) ने बताया कि बीते दिनों पुरैनी थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से ₹5 लाख लूट कांड मामले में पुलिस को ये सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बीते दिनों मवेशी व्यवसाई से ₹5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले के उद्भेदन को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में पुरैनी थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास के द्वारा संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया था.

इसी दौरान उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने एक विशेष टीम का गठन किया और इस मामले के उद्भेदन को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी की, जिसमें लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया जबकि आर्म्स एक्ट के एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए लगातार छापेमारी कर लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य को लूट में प्रयोग की गई हथियार, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट के नगद 5 हजार रुपया भी बरामदगी की गई है.

बता दें कि इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर मधेपुरा पुलिस एक्शन मोड में है. एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार सभी थाने की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. बरहाल लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. वही मधेपुरा एसपी ने कहा है कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.