ETV Bharat / state

मधेपुरा: किराना व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची जान

मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली बाजार में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. यहां बजरंग किराना स्टोर पर पांच मोटरसाइकिल से आए आठ दस अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है. हालांकि इस गोलीबारी में व्यवसायी बाल-बाल बच गए.

madhepura
किराना व्यवसायी पर बदमाशों ने अंधाधुन बरसाई गोलिया
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 3:04 PM IST

मधेपुरा: जिले में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. एक बार फिर से अपराधियों का तांडव सरेशाम देखने को मिला है. बीते रविवार की देर शाम शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली बाजार स्थित बजरंग किराना स्टोर पर पांच मोटरसाइकिल से आए आठ दस अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुन गोलीबारी की. इस गोलीबारी में किराना व्यवसायी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके बांह में गोली लग गई और वो घायल हो गए. फिलहाल व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. घटना के बाद से मधेली बाजार सहित आसपास के इलाकें में दहशत का माहौल व्याप्त है.

मधेपुरा: किराना व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची जान

इसे भी पढ़ें: दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल

व्यवसायी ने कहा- हत्या की नीयत से किया गया हमला
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल किराना व्यवसायी पप्पू भगत ने बताया कि शाम के करीब आठ बजे अचानक पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब आठ से दस अपराधियों ने दूकान पर फायरिंग शुरू कर दी. वे फायरिंग के दौरान काउंटर के नीचे छिप गए और अपनी जान बचाई. लेकिन इसी क्रम में एक गोली उनके बांह में लग गई. व्यवसायी ने बताया कि अगर वो दूकान के अंदर नहीं भागते तो उनकी जान चली जाती. घायल दुकानदार कहा कि उनके ऊपर ये हमला हत्या की नीयत से किया गया था.

फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं जिरवा मधेली पंचायत के मुखिया संजय साह ने पुलिस को घेरते हुए कहा कि शंकरपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं क्योंकि अपराधियों के सामने पुलिस सुस्त नजर आ रही है. यहां लागातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम आवाम में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

मधेपुरा: जिले में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. एक बार फिर से अपराधियों का तांडव सरेशाम देखने को मिला है. बीते रविवार की देर शाम शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली बाजार स्थित बजरंग किराना स्टोर पर पांच मोटरसाइकिल से आए आठ दस अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुन गोलीबारी की. इस गोलीबारी में किराना व्यवसायी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके बांह में गोली लग गई और वो घायल हो गए. फिलहाल व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. घटना के बाद से मधेली बाजार सहित आसपास के इलाकें में दहशत का माहौल व्याप्त है.

मधेपुरा: किराना व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची जान

इसे भी पढ़ें: दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल

व्यवसायी ने कहा- हत्या की नीयत से किया गया हमला
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल किराना व्यवसायी पप्पू भगत ने बताया कि शाम के करीब आठ बजे अचानक पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब आठ से दस अपराधियों ने दूकान पर फायरिंग शुरू कर दी. वे फायरिंग के दौरान काउंटर के नीचे छिप गए और अपनी जान बचाई. लेकिन इसी क्रम में एक गोली उनके बांह में लग गई. व्यवसायी ने बताया कि अगर वो दूकान के अंदर नहीं भागते तो उनकी जान चली जाती. घायल दुकानदार कहा कि उनके ऊपर ये हमला हत्या की नीयत से किया गया था.

फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं जिरवा मधेली पंचायत के मुखिया संजय साह ने पुलिस को घेरते हुए कहा कि शंकरपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं क्योंकि अपराधियों के सामने पुलिस सुस्त नजर आ रही है. यहां लागातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम आवाम में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Last Updated : Mar 22, 2021, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.