मधेपुरा: मधेपुरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. उसके बाद भी जिले के अधिकारी और आम लोग लापरवाह दिख रहे हैं. खासकर बाजार, यात्री वाहन और सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है.
2 लाख 91 हजार 611 लोगों की जांच
मधेपुरा के सिविल डॉक्टर सुभाषचंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक अब तक कुल 2 लाख 91 हजार 611 संदिग्ध व्यक्ति का कोरोना जांच किया गया है. जिसमें 4 हजार 5 सौ 51 लोग कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे. जिसमें से 4 हजार 4 सौ 56 लोग ठीक हो गये, जबकि 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और शेष बचे सभी का इलाज चल रहा है.
होम आइसोलेशन में भी चल रहा इलाज
होम आइसोलेशन में 78 पुरूष और 32 महिला का इलाज अब भी जारी है. वहीं आइसोलेशन केंद्र में 10 पुरूष और 2 महिला भर्ती हैं. जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है. जिले में अब भी 88 एक्टिव केस हैं. सभी 13 प्रखंडों में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच सघन रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है.
एंटीजन पद्धति से सबसे अधिक जांच
मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे अधिक जांच एंटीजन पद्धति से 2 लाख 17 हजार 054 लोगों का किया गया है. जबकि ट्रूनेट पद्धति से 7 हजार 7 सौ 63 तथा आरटीपीसीआर पद्धति से 45 हजार 2 सौ 31 लोगों की सफल जांच गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सदर अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कैम्प लगाकर जांच की जा रही है.