ETV Bharat / state

जन-गण-मन यात्रा के दौरान गुरुवार को मधेपुरा पहुंचेंगे कन्हैया कुमार, समर्थकों में उत्साह

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:34 PM IST

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के दौरान पूरे बिहार यात्रा पर निकले हैं. 30 जनवरी से चंपारण से उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए कन्हैया सीएए और एनआरसी का विरोध दर्ज करते हुए लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं

मधेपुरा
मधेपुरा

मधेपुरा: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार गुरुवार को मधेपुरा पहुंच रहे हैं. इसको लेकर वहां युवा समर्थक काफी उत्साहित हैं.

जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के झीटकिया ग्राम पंचायत में कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर सभा स्थल बनाया जा रहा है. कन्हैया कुमार की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इसको लेकर जिले में सीपीआई समर्थक काफी उत्साहित हैं. साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

'एनआरसी से होगी परेशानी'
सीपीआई समर्थक शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गुरुवार के कार्यक्रम में एक से सवा लाख लोगों के आने की उम्मीद है. जिला प्रशासन की तरफ से जिला मुख्यालय पर सभा स्थल की अनुमति नहीं मिली. ग्रामीणों के सहयोग से सभा स्थल तैयार किया गया है. कन्हैया कुमार सिर्फ युवाओं के ही नहीं बल्कि गरीब आवाम की भी आवाज को उठा रहे हैं. एनआरसी के आने से गरीब लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

जन-गण-मन यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार
बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के दौरान पूरे बिहार यात्रा पर निकले हैं. 30 जनवरी से चंपारण से उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए कन्हैया सीएए और एनआरसी का विरोध दर्ज करते हुए लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं. वहीं, इस दौरान वो केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

मधेपुरा: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार गुरुवार को मधेपुरा पहुंच रहे हैं. इसको लेकर वहां युवा समर्थक काफी उत्साहित हैं.

जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के झीटकिया ग्राम पंचायत में कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर सभा स्थल बनाया जा रहा है. कन्हैया कुमार की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इसको लेकर जिले में सीपीआई समर्थक काफी उत्साहित हैं. साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

'एनआरसी से होगी परेशानी'
सीपीआई समर्थक शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गुरुवार के कार्यक्रम में एक से सवा लाख लोगों के आने की उम्मीद है. जिला प्रशासन की तरफ से जिला मुख्यालय पर सभा स्थल की अनुमति नहीं मिली. ग्रामीणों के सहयोग से सभा स्थल तैयार किया गया है. कन्हैया कुमार सिर्फ युवाओं के ही नहीं बल्कि गरीब आवाम की भी आवाज को उठा रहे हैं. एनआरसी के आने से गरीब लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

जन-गण-मन यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार
बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के दौरान पूरे बिहार यात्रा पर निकले हैं. 30 जनवरी से चंपारण से उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए कन्हैया सीएए और एनआरसी का विरोध दर्ज करते हुए लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं. वहीं, इस दौरान वो केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

Intro:एंकर
जन-गण-मन यात्रा के अगले चरण में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार कल मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।


Body:सब-हेडिंग
कल मधेपुरा पहुंचेंगे कन्हैया, समर्थकों ने शुरू की तैयारी, सभा स्थल के लिए किसानों ने दी जमीन, जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

वी.ओ
दरअसल पिछले कुछ दिनों से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेड़ते हुए जन-गण-मन यात्रा के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं।इसी कड़ी में कल मधेपुरा जिले में कन्हैया कुमार की जनसभा प्रस्तावित की गई है।जिसको लेकर कन्हैया समर्थकों के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।आपको बता दें की जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के झीटकिया ग्राम पंचायत में कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर सभा स्थल बनाई जा रही है।वही जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यालय के बी एन मंडल स्टेडियम में आम सभा के लिए अनुमति ना मिलने की वजह से कन्हैया समर्थकों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

•कन्हैया समर्थक शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कल के कार्यक्रम में एक से सवा लाख लोगों के आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन की तरफ से हमें जिला मुख्यालय पर अनुमति नहीं दी गई। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा काफी सहयोग मिला और ग्रामीण अपनी फसलों का त्याग कर सभा स्थल के लिए जमीन दे रहे हैं।कन्हैया कुमार सिर्फ युवाओं की नहीं बल्कि गरीब आवाम सबकी आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं।एनआरसी के आने से गरीब लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

बाईट
शाहनवाज हुसैन -कन्हैया समर्थक



Conclusion:बहरहाल कन्हैया के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है।अब यह देखने वाली बात होगी कि कल की सभा के बाद मधेपुरा के वर्तमान राजनीतिक समीकरण में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.