मधेपुराः बिहार यात्रा के दूसरे चरण (JDU Bihar Yatra) में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha visited madhepura) शनिवार को पहली बार मधेपुरा पहुंचे. जहां जेडीयू कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर चुनाव में मिली कम सीटों की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करना है.
ये भी पढ़ेंः जेडीयू की बिहार यात्रा का दूसरा चरण, 16 दिसंबर को निकलेंगे उमेश कुशवाहा
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जहां-जहां विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी हारी है, वहां हार के कारणों की समीक्षा कर कमी को दूर किया जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल एवं अस्पताल में जो भी समस्या है, उसे विभागीय स्तर पर दुरुस्त किया जाएगा. इस ओर सरकार की नजर पहले से है.
'एनएच और एसएच के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो घोषणा की है कि किसी भी जिले से पांच घण्टे में पटना पहुंचने के लिए सड़क को चकाचक किया जाएगा, इस पर भी तेजी से कार्य चल रहा है. हमारी सरकार न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चल रही है'- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
ये भी पढ़ेंः 18 दिसंबर को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का मधेपुरा दौरा, नेताओं के साथ करेंगे मंथन
वहीं, इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के मधेपुरा पहुंचने पर जिलाध्यक्षा मंजू देवी ने उन्हें शॉल और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. साथ ही मिथिला का शुभ प्रतीक माने जाने वाली लाल टोपी भी पहनाई. इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल सहित दल के कई वर्तमान एवं पूर्व विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे.
बता दें कि जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष संगठन की मजबूती को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. पार्टी में दूसरे दल के कई नेता शामिल भी हो रहे हैं. पार्टी में सब के मान सम्मान का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे. इसकी तैयारी चल रही है. संगठन की मजबूती के लिए एक बार फिर से पार्टी नेताओं की यात्रा शुरू हो गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP