मधेपुरा: जिले में जाप संयोजक और पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नंग-रंग प्रदर्शन किया और शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ेंः जिसके FIR पर जेल गए पप्पू यादव उसने भी जताई हैरानी, कहा- 'हैरान हूं'
जाप युवा के जिलाध्यक्ष अनिल अनल ने कहा ‘पप्पू यादव कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे. मरीजों को अस्पताल में बेड, दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे थे. सरकार की कुव्यवस्था की पोल खोल रहे थे. इसलिए सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करवा दी.’
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द से पप्पू यादव को रिहा करना चाहिए और एंबुलेंस के नाम पर गड़बड़ी करने वाले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करना चाहिए.