ETV Bharat / state

मधेपुरा में पति-प‍त्‍नी की हत्‍या, दोनों के शव अलग-अलग जगह से बरामद

मधेपुरा जिला में एक दंपती की हत्या से इलाके में सनसनी फैल (Dead Body Of Husband And Wife Found In Madhepura) गयी है. दोनों का शव अलग-अलग जगहों पर पाया गया.

मधेपुरा
मधेपुरा
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:40 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला में एक दंपती की हत्या (Couple Murdered in Madhepura) से सनसनी फैल गयी है. गर्भवती पत्नी का शव सदर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 स्थित घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था, वहीं पति का शव घर से 2 किलोमीटर की दूर पर वार्ड नं 11 में बड़ी नहर के किनारे फेंका पड़ा हुआ था. मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना (Gamharia Police Station of Madhepura) क्षेत्र का है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- गया: पेड़ से लटका मिला युवक और महिला का शव, हत्या की आशंका

घर के सभी लोग बाहरः फिलहाल हत्या क्यों और कैसे हुई इस सम्बन्ध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि दोनों की शादी एक-डेढ़ साल पहले ही हुई थी और महिला सात माह की गर्भवती भी थी. महिला का नाम बंदना कुमारी है, जबकि उसके पति का नाम विकाश राय उर्फ बिक्कू बताया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि परिवार में घटना के वक्त पति-पत्नी के अलावे कोई नहीं था. मृतक महिला की सास तीन दिन पहले अपने मायके गयी हुई थी. जबकि भैंसुर (पति के बड़े भाई) बाहर मजदूरी करते हैं और और मृतक की भाभी गांव में घटना के दिन नहीं थी.

हत्या का कारण स्पष्ट नहींः घटना की सूचना के बाद स्थल पर गम्हरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई. जिस स्थान पर पति का शव मिला वहां जमीन पर आसपास घास रौंदा हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि शव को यहां घसीटा कर लाया गया है. वहीं पत्नी का शव घर में बिछावन के नीचे पड़ा हुआ था. ऑफ दि रिकार्ड थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना कैसे हुई है जानकारी ली जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामला जमीन विवाद या कोई पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मृतक वंदना का मायका सुपौल जिला के महथवा गांव में है. उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है. वहीं गांव के लोग भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

पढ़ें- प्रेम प्रसंग में औरंगाबाद के युवक की जमशेदपुर में हत्या, जोड़े के शव को पेड़ से लटकाया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला में एक दंपती की हत्या (Couple Murdered in Madhepura) से सनसनी फैल गयी है. गर्भवती पत्नी का शव सदर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 स्थित घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था, वहीं पति का शव घर से 2 किलोमीटर की दूर पर वार्ड नं 11 में बड़ी नहर के किनारे फेंका पड़ा हुआ था. मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना (Gamharia Police Station of Madhepura) क्षेत्र का है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- गया: पेड़ से लटका मिला युवक और महिला का शव, हत्या की आशंका

घर के सभी लोग बाहरः फिलहाल हत्या क्यों और कैसे हुई इस सम्बन्ध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि दोनों की शादी एक-डेढ़ साल पहले ही हुई थी और महिला सात माह की गर्भवती भी थी. महिला का नाम बंदना कुमारी है, जबकि उसके पति का नाम विकाश राय उर्फ बिक्कू बताया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि परिवार में घटना के वक्त पति-पत्नी के अलावे कोई नहीं था. मृतक महिला की सास तीन दिन पहले अपने मायके गयी हुई थी. जबकि भैंसुर (पति के बड़े भाई) बाहर मजदूरी करते हैं और और मृतक की भाभी गांव में घटना के दिन नहीं थी.

हत्या का कारण स्पष्ट नहींः घटना की सूचना के बाद स्थल पर गम्हरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई. जिस स्थान पर पति का शव मिला वहां जमीन पर आसपास घास रौंदा हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि शव को यहां घसीटा कर लाया गया है. वहीं पत्नी का शव घर में बिछावन के नीचे पड़ा हुआ था. ऑफ दि रिकार्ड थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना कैसे हुई है जानकारी ली जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामला जमीन विवाद या कोई पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मृतक वंदना का मायका सुपौल जिला के महथवा गांव में है. उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है. वहीं गांव के लोग भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

पढ़ें- प्रेम प्रसंग में औरंगाबाद के युवक की जमशेदपुर में हत्या, जोड़े के शव को पेड़ से लटकाया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.