मधुबनी: भारत सरकार ने सीआरपीएफ जवान संजय कुमार कामत को सम्मानित किया है. वे मूल रूप से मधुबनी जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गांव के निवासी है. शनिवार को जम्मू कश्मीर स्थित सीआरपीएफ कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए थे. इस दौरान कई जवानों को बहादुरी के लिए पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिनमें संजय कुमार कामत का भी नाम था. कामत को यह सम्मान गृहमंत्री के हाथों से (Home Minister Amit Shah honored CRPF Soldier) मिला.
यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामदेव सिंह यादव का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
तीन आतंकवादियों को मारने का कारनामा: संजय कुमार कामत ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. वे 22 जनवरी, 2019 में सीआरपीएफ की 178 बटालियन में थे. तब उनकी यूनिट कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा थानाक्षेत्र के शेरमाल गांव में आतंकवादियों के विरुद्ध एक ऑपेरशन चला रही थी. अचानक आतंकवादियों के एक समूह ने भीषण फायरिंग शुरू कर दिया और उनकी टुकड़ी को बर्बाद करने की कोशिश की. इस दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच भीषण संघर्ष चला. जिसमें मधुबनी के लाल संजय ने बहादुरी दिखाते हुए तीन खतरनाक आतंकियों को मार गिराया.
गांव-घर में खुशी की लहर: गृहमंत्री के हाथों सम्मान मिलने के बाद जवान के घर और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई जवान की बहादुरी सुनकर गर्वान्वित महसूस कर रहा था. बता दें कि वर्ष 2020 के स्वतंत्रता दिवस में इस बात का उल्लेख हुआ था. जिसके बाद सेना के पदाधिकारियों ने संजय का नाम बहादुरी के लिए दिए जाने वाले पुलिस मेडल के लिए अग्रसारित किया. संजय का पूरा परिवार इससे काफी खुश है. संजय के गांव में भी उत्सवी माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंचे 700 युवा इंटरप्रेन्योर, भविष्य के योजनाओं पर हुई चर्चा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP