मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अपराध (Crime In Madhepura) की घटनाएं लगातार हो रही है. अभराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र का है. जहां नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी और उसके कर्मी पर ताबरतोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां किराना व्यवसायी की मौत (Businessman Murdered In Madhepura ) हो गई. वहीं, घायल दुकान कर्मी का इलाज जारी है. घटना थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित शिव मंदिर चौक कचहरी रोड की है.
ये भी पढ़ें-आरा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या
किराना व्यवसायी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किराना व्यवसायी अमित कुमार और उनके दुकान में काम करने वाले सुशील कुमार गुरूवार की शाम दुकान बंद कर कर रहे थे. उसी वक्त दो नकाबपोश अपराधियों ने पैसा लूटने के मनसूबे से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. इसी क्रम में एक अपराधी गल्ला लेकर भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान किराना व्यवसायी अमित कुमार से अपराधियों की नोकझोंक होने लगी. दुकान के कर्मी सुशील कुमार बीच-बचाव करने लग. तभी अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी.
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग: किराना व्यवसायी अमित कुमार को दो गोली सीने में लग गई. जबकि, सुशील कुमार को एक गोली दाएं हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. इधर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए पुरैनी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक किराना व्यवसायी अमित कुमार की मौत इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में हो गई.
घायल कर्मी का इलाज जारी: घायल दुकान के कर्मी सुशील कुमार का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक सुशील कुमार खतरे से बाहर है. इधर, किराना व्यवसायी अमित कुमार की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित व्यवसायी और स्थानीय लोगों ने पुरैनी बाजार को बंद कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए थाना का भी घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पुरैनी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. बताया जा रहा है कि तीन अपराधी एक बाईक पर सवार होकर आए थे. तीनों ने हेलमेट पहन रखा था. गौरतलब है कि पुरैनी में दमाशों ने उसी जगह पर 25 मार्च को दवा व्यवसायी विष्णु को भी गोली मारा था.
ये भी पढ़ें-Murder in Vaishali: पत्नी के ननिहाल में शख्स की गोली मारकर हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP