ETV Bharat / state

मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी - पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान

मधेपुरा में दवा की दुकान (Medical Store in Madhepura) पर सूई लगाते ही बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी मेडिकल दुकान का मालिक और स्टाफ लोगों के आक्रोश को देखकर फरार है.

सूई लगाते ही ही हुई बच्ची की मौत
सूई लगाते ही ही हुई बच्ची की मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 1:46 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची को साधारण सर्दी जुकाम था. जिस कारण परिजन पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर दवाई लेने के लिए गए थे. वहीं पर बच्ची को सूई दी गई. जिसके तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गयी गोली

सूई लगाते ही बच्ची की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा नगर परिषद के फरीदाबाद मोहल्ला निवासी मो. जसीम की तीन वर्षीया पुत्री रुख़्शाना खातून की तबियत खराब थी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर ले गए थे. जहाँ दुकानदार द्वारा सुई लगाते ही बच्ची की तुरंत मौत हो गई. इसके बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मेडिकल दुकान के सामने ही मुख्य सड़क को बच्ची के शव के साथ जाम कर दिया और आगजनी के साथ साथ जमकर घंटो बवाल काटा।.

"बच्ची को कुछ नहीं हुआ था. बच्चा खुब बढ़िया था. सुबह में हमारे सामने सबकुछ खाया पीया. साधारण सा सर्दी खांसी था. मेजिकल दुकान ले गए तो दुकानदार बोला बच्चा को खांसी है सूई लगेगा. सूई लगते ही बच्ची की मौत हो गई". - मुन्नी परबीन, मृतिका की मां

आरोपी दुकानदार फरार: बच्ची की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा देख बिहार मेडिकल के मालिक सहित कर्मचारी दुकान बंद कर फरार हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मधेपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा जाम समाप्त करवाया गया.

"बच्ची को सिर्फ साधारण सर्दी जुकाम था. पहले सदर अस्पताल में भी दिखाए थे तो आराम हो गया था. लेकिन अचानक फिर तबीयत बिगड़ी तो बिहार मेडिकल दवा की दुकान पर दिखाने लाया था. जहां सुई लगाते ही बच्ची की मौत हो गई".- मो जमाल, मृतिका का भाई

ये भी पढ़ें- धेपुरा में घर से बाहर खींचकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची को साधारण सर्दी जुकाम था. जिस कारण परिजन पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर दवाई लेने के लिए गए थे. वहीं पर बच्ची को सूई दी गई. जिसके तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गयी गोली

सूई लगाते ही बच्ची की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा नगर परिषद के फरीदाबाद मोहल्ला निवासी मो. जसीम की तीन वर्षीया पुत्री रुख़्शाना खातून की तबियत खराब थी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर ले गए थे. जहाँ दुकानदार द्वारा सुई लगाते ही बच्ची की तुरंत मौत हो गई. इसके बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मेडिकल दुकान के सामने ही मुख्य सड़क को बच्ची के शव के साथ जाम कर दिया और आगजनी के साथ साथ जमकर घंटो बवाल काटा।.

"बच्ची को कुछ नहीं हुआ था. बच्चा खुब बढ़िया था. सुबह में हमारे सामने सबकुछ खाया पीया. साधारण सा सर्दी खांसी था. मेजिकल दुकान ले गए तो दुकानदार बोला बच्चा को खांसी है सूई लगेगा. सूई लगते ही बच्ची की मौत हो गई". - मुन्नी परबीन, मृतिका की मां

आरोपी दुकानदार फरार: बच्ची की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा देख बिहार मेडिकल के मालिक सहित कर्मचारी दुकान बंद कर फरार हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मधेपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा जाम समाप्त करवाया गया.

"बच्ची को सिर्फ साधारण सर्दी जुकाम था. पहले सदर अस्पताल में भी दिखाए थे तो आराम हो गया था. लेकिन अचानक फिर तबीयत बिगड़ी तो बिहार मेडिकल दवा की दुकान पर दिखाने लाया था. जहां सुई लगाते ही बच्ची की मौत हो गई".- मो जमाल, मृतिका का भाई

ये भी पढ़ें- धेपुरा में घर से बाहर खींचकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.