मधेपुरा: जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सरकार की तरफ से मवेशियों को जानलेवा बीमारी से बचाव के लिये मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सरकार के इस अभियान से किसानों को काफी लाभ हो रहा है. वहीं टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता भी किसानों को जागरूक कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में जोर-शोर से चल रहा कार्यक्रम
भारत सरकार और बिहार सरकार की तरफ से मवेशियों का मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जोर-शोर से चल रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुओं को होने वाली बीमारी से बचाव के लिए 15 दिवसीय मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की घोषणा की थी. इसलिए बिहार में पशुओं को बीमारी से सुरक्षित रखने और मृत्यु दर कम करने के लिए सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया है. पशु पालकों के लिए यह कार्यक्रम काफी लाभदायक साबित हो रहा है.
पशुपालक दे रहे पीएम और सीएम को बधाई
जिले के सभी पशुपालक इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दे रहे हैं. जिले में सर्वाधिक किसान पशुपालन कर अपना जीवन यापन करते हैं. बाल बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश भेजते हैं. लेकिन कुछ समय से काफी मात्रा में पशु की मौत विभिन्न बीमारियों से होने लगी थी. जब इस बात को स्थानीय सांसद की तरफ से लोकसभा में उठाया गया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाने का फरमान जारी किया था.
'घर-घर जाकर किया जाएगा टीकाकरण'
सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने समाज के सभी पशुपालकों से अपील किया है कि वह अपने-अपने पशु का टीकाकरण जरूर कराये और पशु को बीमारी से बचाएं. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. जी.एन सिंह ने बताया कि जिले के सभी पशुओं का टीकाकरण घर-घर जाकर किया जाएगा.