मधेपुरा: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लोग भयभीत हैं. वहीं, डीएम ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. जिले में सारी सुविधा उपलब्ध है. सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके.
जनवरी से लेकर अब तक 1 लाख 88 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें 3109 लोग संक्रमित पाए गये हैं. 2111 एक्टिव केस हैं जबकि 998 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, अब प्रत्येक दिन दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. आज 270 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये.
ये भी पढ़ें- नीतीश की दो टूक : बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती करे प्रशासन और पुलिस
मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि मधेपुरा में पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत है. जिले में अब तक 1 लाख 15 हजार लोगों को टीके का पहला डोज दिया गया है. 20 हजार लोगों को दूसरा डोज भी दे दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में 19 आईसीयू, 19 वेंटीलेटर, 208 ऑक्सीजन और 100 वायल रेमडेसिविर की व्यवस्था कर दी गई है. सदर अस्पताल मधेपुरा में 5 आईसीयू, 5 वेंटीलेटर और 32 वायल रेमडेसिविर उपलब्ध करा दिया गया है ताकि कोरोना रोगी की जान बचाई जा सके.