मधेपुरा: जमीन विवाद (Land Dispute) में एक पिता इतना बेरहम हो गया कि उसने अपने बेटे को खूंटे में बांधकर बेरहमी से पीटा. इलाज के तीसरे दिन उसकी मौत (Beaten to Death) हो गई. मृतक की पत्नी का अब रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मामला मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित भर्राही ओपी के राजपुर का है. आरोप है कि इसी वार्ड संख्या 12 के निवासी मो. रब्बान की अपने पिता मो. मस्तान से जमीन का विवाद था. दोनों में कहासुनी हो गई. मृतक रब्बान को उसके पिता ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: शादी समारोह में युवक का तमंचे पर डिस्को, डांस का वीडियो हुआ वायरल
मृतक की पत्नी ने बताया कि मचान पर बैठने को लेकर बहस हुई थी. उसके पति राजमिस्त्री का काम करते थे. जैसे ही वो काम से लौटकर आए और मचान पर बैठे कहासुनी शुरू हो गई. पिता ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया. मृतक रब्बान के भाई और भाभी ने पीटना शुरू किया. उसके पति को तब तक पीटा जब तक वो अचेत नहीं हो गया.
ये भी पढ़ें- रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया
शोरगुल सुनकर पड़ोसी पहुंचे. लोगों ने पिता मस्तान के चंगुल से बेटे रब्बान को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया. मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज में तीन दिनों तक इलाज चला. तीसरे ही दिन उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में मानवता शर्मसार, सड़क किनारे मिली नवजात
'मेरे पति को मेरे ससुर मोहम्मद मस्तान, समीर, मन्नान, जैदा खातून, कबरून खातून और मोहम्मद कुर्बान ने बुरी तरह से मारा. मैं भी बीच बचाव में गई थी. मुझे भी पीटा गया. मेरे तीन छोटे बच्चे हैं, अब उनको कैसे पालेंगे'- साजो खातून, मृतक रब्बान की पत्नी
इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा है कि वो जांच के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे. इसमें जो भी दोषी हैं उनपर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.