मधेपुराः आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन ने साईकल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिलेवासियों से सहयोग की अपील की.
डीएम के नेतृत्व में निकाली साइकिल रैली
आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर पूरे राज्य भर में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मधेपुरा में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में स्कूली छात्र प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यह साइकिल रैली जिले के बीएन मंडल स्टेडियम से निकली गई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जिला समाहरणालय जाकर खत्म हुई.
ये भी पढ़ेंः मानव श्रृंखला : DM-SP को निर्देश, नियोजित शिक्षक और जीविका संघ डाल सकते हैं खलल
जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
वहीं, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार हमें भारी सफलता मिलेगी. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़कर मानव श्रृंखला को सफल बनाएंगे. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से मधेपुरा जिलावासियों से इस महान सामाजिक परिवर्तन के कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है.