मधेपुरा: बिहार के मधेपुर ( Madhepur ) जिले के मुरलीगंज बाजार ( Murliganj ) के काशीपुर रोड स्थित खाद बीज दुकानदार को देर शाम लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मार ( Criminals Shot Businessman ) दी. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरलीगंज के काशीपुर रोड स्थित खाद बीज विक्रेता चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ चंदू अपनी दुकान बढ़ा ही रहे थे कि तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...
वहीं देर शाम बीच बाजार में घटी इस घटना से जहां व्यवसायियों में दहशत का माहौल है, तो वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इलाजरत व्यवसायी से मिलने पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने मुरलीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा देने में पुलिस नाकाम रही है. उन्होंने पुलिस कप्तान से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप
वहीं मौके पर पहुंचे मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.