मधेपुरा: पूरे देश को अयोध्या राम मंदिर पर फैसले का इंतजार है. इसे लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार अलर्ट पर है. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई होगी. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधेपुरा दौरा रद्द कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं. बीते दिनों वे बाल्मीकिनगर और बेतिया पहुंचे थे. जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. शनिवार को मुख्यमंत्री किशनगंज और मधेपुरा जाने वाले थे. जिसको लेकर जिले की सड़कों पर उनके समर्थकों ने बैनर और पोस्टर लगाए थे.
असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर खास नजर
कार्यक्रम रद्द होने के बाद आनन-फानन में सड़कों पर लगे बैनर और पोस्टर को हटा दिया गया है. सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है. ताकि इस फैसले के आने के बाद देश के अंदर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रह सकें.