मधेपुरा: एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे देश भर से विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में जिले में भी शनिवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने विधायक चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान चौक चौराहों पर सभी दुकानें बंद करा दी गईं.
'देश को विखंडित करने वाला कानून'
विरोध प्रदर्शन को लेकर राजद के विधायक चंद्रशेखर यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को विखंडित करने के लिए इस कानून को बनाया है. संविधान को खत्म कर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार से वंचित करने के साथ उनके अधिकार को समाप्त करने के लिए यह कानून बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह
'बर्बादी की ओर जा रहा देश'
चंद्रशेखर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बर्बादी की कगार पर जा रहा है. हम इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को इस काले कानून को वापस लेना होगा. बता दें कि पूरे बिहार में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. जगह-जगह पर आगजनी कर महागठबंधन के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. कुम्हरार रेलवे ट्रैक को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से जामकर दिया. इस दौरान कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रोका गया.