ETV Bharat / state

बिना अनुमति हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एंट्री करने पर बिहार के 2 लोगों पर मामला दर्ज, किए गए क्वारंटाइन - entering without permission in Kullu

कुल्लू में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार (मधेपुरा) के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 3:10 PM IST

कुल्लू/मधेपुरा: जिले में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है. दोनों को पुलिस ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान नागेश्वर (55) जिला मधेपुरा बिहार और चंद्रशेखर मुखिया (55) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी बिहार से बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचे थे. बजौरा में पुलिस के इन दोनों से आने की वजह और जगह पूछने पर इन्होंने पुलिस को गुमराह किया और सही जानकारी नहीं दी.

पुलिस को किया गुमराह
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस को झूठ बोलकर कुल्लू में प्रवेश करने वाले बिहार के दो लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और एनडीएमए के सेक्शन 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. आरोपियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर जिला में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर जिला में प्रवेश करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है.

कुल्लू/मधेपुरा: जिले में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है. दोनों को पुलिस ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान नागेश्वर (55) जिला मधेपुरा बिहार और चंद्रशेखर मुखिया (55) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी बिहार से बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचे थे. बजौरा में पुलिस के इन दोनों से आने की वजह और जगह पूछने पर इन्होंने पुलिस को गुमराह किया और सही जानकारी नहीं दी.

पुलिस को किया गुमराह
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस को झूठ बोलकर कुल्लू में प्रवेश करने वाले बिहार के दो लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और एनडीएमए के सेक्शन 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. आरोपियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर जिला में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर जिला में प्रवेश करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.