ETV Bharat / state

Tobacco Day: इस यूनिवर्सिटी ने पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया, बना देश का पहला विश्वविद्यालय

31 मई को टोबेको डे के अवसर पर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. ऐसा करने वाला यह देश का पहला यूनिवर्सिटी बन गया है.

मधेपुरा
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:38 PM IST

मधेपुरा: बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने एक अनूठी पहल की है. 31 मई को टोबेको-डे के अवसर पर यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. इसकी घोषणा विवि के कुलपति ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया. इस तरह का यह पहला देश का यूनिवर्सिटी बन गया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अवधकिशोर राय ने बताया कि कोसी प्रमंडल और मिथिला क्षेत्र में पान खाने व धूम्रपान करने की पुरानी परंपरा है. इस वजह से बहुत लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है.

कुलपति डॉ अवधकिशोर राय का बयान

लोगों को जागरूक करने की जरूरत
लोगों को इससे जागरूक करने की जरूरत है. ग्रामीण स्तर तक लोगों को प्रचार कर जागरूक किया जाए. इससे लोग धूम्रपान से होने वाली नुकसान से अवगत हो सकेंगे. इस कार्य से समाज में एक सकरात्मक माहौल भी बनेगा. वहीं. इस मौके पर यूनिवर्सिटी कई अधिकारी मौजूद थे.

मधेपुरा: बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने एक अनूठी पहल की है. 31 मई को टोबेको-डे के अवसर पर यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. इसकी घोषणा विवि के कुलपति ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया. इस तरह का यह पहला देश का यूनिवर्सिटी बन गया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अवधकिशोर राय ने बताया कि कोसी प्रमंडल और मिथिला क्षेत्र में पान खाने व धूम्रपान करने की पुरानी परंपरा है. इस वजह से बहुत लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है.

कुलपति डॉ अवधकिशोर राय का बयान

लोगों को जागरूक करने की जरूरत
लोगों को इससे जागरूक करने की जरूरत है. ग्रामीण स्तर तक लोगों को प्रचार कर जागरूक किया जाए. इससे लोग धूम्रपान से होने वाली नुकसान से अवगत हो सकेंगे. इस कार्य से समाज में एक सकरात्मक माहौल भी बनेगा. वहीं. इस मौके पर यूनिवर्सिटी कई अधिकारी मौजूद थे.

Intro:मधेपुरा का बीएन मंडल यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी बन गया है, जिसे पूर्ण रूपेण धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है।इसकी घोषणा आज वाइस चांसलर डॉ0अवधकिशोर राय ने की।


Body:बता दें कि मधेपुरा का बीएन मंडल यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी बन गया है, जिसे पूर्ण रूपेण धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है।आज वाइस चांसलर डॉ0अवधकिशोर राय ने वर्ल्ड नो टोबोको डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि खासकर कोसी प्रमंडल के मधेपुरा, सहरसा, सुपौल व मिथिला क्षेत्र में पान खाने व धूम्रपान करने की पुरानी परंपरा है।जिसके कारण सर्वाधिक लोगों में कैंसर सहित अत्यधिक धूम्रपान से कई तरह की घातक बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।इसलिए लोगों को जागरूक करने हेतू यूनिवर्सिटी व कॉलेज परिसर को पूर्ण रूपेण धूम्रपान फ्री जॉन घोषित कर एक सिलसिला की शुरुआत की जा रही है।इससे समाज में एक माहौल भी बनेगा लोग धूम्रपान व नशा पान से होने बाली बीमारी के संबंध में आसानी से जानकारी प्राप्त करेंगे।वाइस चांसलर डॉ0राय ने कहा कि जागरूकता के लिए यूनिवर्सिटी व कॉलेज कैम्पस परिसर में बैनर पोस्टर तथा वाल राइटिंग करवाया जाएगा। इस क्षेत्र में लगातार फैल रही कैंसर की बीमारी से आहत वाइस चांसलर डॉ0राय ने कहा कि जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक लोग धूम्रपान व नशा पान को तोबा नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि जब कैंसर और अन्य बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते हैं तब उन्हें गलती का अहसास होता है, तब तक वे मौत के मुंह में समा चुके होते हैं।इसलिए जरूरत है लोगों को जागरूक करने का और ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार कर धूम्रपान से लोगों को मुक्ति दिलाने का वरना कोसी और मिथिला के लोग यूं ही जीवन को मौत के मुंह में ढकेलते रहेंगें।इस मौके पर प्रति कुलपति डॉ0फारुख अब्दुल्ला सहित कई अधिकारी मौजूद थे।बाइट---2-----डॉ0अवधकिशोर राय---वाइस चांसलर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा।


Conclusion:अब देखना दिलचस्प होगा इस फरमान से कितना असर हो पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.