मधेपुरा: बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने एक अनूठी पहल की है. 31 मई को टोबेको-डे के अवसर पर यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. इसकी घोषणा विवि के कुलपति ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया. इस तरह का यह पहला देश का यूनिवर्सिटी बन गया है.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अवधकिशोर राय ने बताया कि कोसी प्रमंडल और मिथिला क्षेत्र में पान खाने व धूम्रपान करने की पुरानी परंपरा है. इस वजह से बहुत लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है.
लोगों को जागरूक करने की जरूरत
लोगों को इससे जागरूक करने की जरूरत है. ग्रामीण स्तर तक लोगों को प्रचार कर जागरूक किया जाए. इससे लोग धूम्रपान से होने वाली नुकसान से अवगत हो सकेंगे. इस कार्य से समाज में एक सकरात्मक माहौल भी बनेगा. वहीं. इस मौके पर यूनिवर्सिटी कई अधिकारी मौजूद थे.