ETV Bharat / state

मधेपुराः 1900 उमीदवारों का फैसला आज, 224 केन्द्रों पर वोटिंग जारी - 1900 उमीदवारों का फैसला आज

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का पूरे राज्य में मतदान हो रहा है. इस चरण में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में मतदान जारी है. डीएम और एसपी स्वयं मतदान की निगरानी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 12:40 PM IST

मधेपुरा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. मधेपुरा जिलों के मुरलीगंज प्रखंड में मतदान जारी है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षे के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इन्हें भी पढ़ें- सत्ता के 16 साल : कितना बदला बिहार, कितने बदले 'नीतीश'

मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड में 6 प्रकार के पदों के लिए 501 सीट पर मतदान जारी है. 1 लाख 25 हजार 879 मतदाता मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. प्रखंड में जिला प्रशासन ने 224 मतदान केन्द्र बनाये हैं, जहां कुल 1900 उमीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

मधेपुरा में वोटिंग

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये खुद डीएम श्यामबिहारी मीणा और एसपी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ बूथों पर गस्ती कर रहे हैं. डीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज कल जल्दी अंधेरा हो जाता है, इसलिए सभी मतदाता घर से निकले और पहले अपना मत डाल लें. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व बूथों पर गड़बड़ी करेगा तो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा.

इन्हें भी पढ़ें-'15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुरा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. मधेपुरा जिलों के मुरलीगंज प्रखंड में मतदान जारी है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षे के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इन्हें भी पढ़ें- सत्ता के 16 साल : कितना बदला बिहार, कितने बदले 'नीतीश'

मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड में 6 प्रकार के पदों के लिए 501 सीट पर मतदान जारी है. 1 लाख 25 हजार 879 मतदाता मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. प्रखंड में जिला प्रशासन ने 224 मतदान केन्द्र बनाये हैं, जहां कुल 1900 उमीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

मधेपुरा में वोटिंग

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये खुद डीएम श्यामबिहारी मीणा और एसपी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ बूथों पर गस्ती कर रहे हैं. डीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज कल जल्दी अंधेरा हो जाता है, इसलिए सभी मतदाता घर से निकले और पहले अपना मत डाल लें. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व बूथों पर गड़बड़ी करेगा तो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा.

इन्हें भी पढ़ें-'15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.