मधेपुरा: 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर जिले में जीविका की सैकड़ों सदस्यों ने जागरुकता रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व जीविका के डीपीएम अनुज कुमार पोद्दार कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में शामिल होने की अपील की.
'सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक साथ जुटेंगे लोग'
मौके पर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए जीविका के डीपीएम ने कहा कि जिले में मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी कर ली गई है. जीविका की तरफ से भी पूरे प्रदेश में श्रृंखला बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए जीविका दीदी घूम-घूमकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक कर रही हैं. सरकार की ओर से ये कार्यक्रम सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में डेढ़ लाख से ज्यादा जीविका दीदी शामिल होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपना योगदान देंगी.
'सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे खास इंतजाम'
बताया जा रहा है कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम रहेंगे. प्रत्येक किमी पर एक सेक्टर अधिकारी और 10 किमी पर जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. जीविका के डीपीएम ने कहा कि जिले में जिस प्रकार से जल संकट और बाढ़ देखने को मिलती है. उस प्रकार की समस्या भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को देखने को नहीं मिले, इसके लिए ये अभियान काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.