मधेपुरा: राज्य में अपराधियों के मंसूबे लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कभी आम लोगों की गोली मार दिया जाता है, तो अब पुलिस प्रशासन भी अपराधियों के निशाने पर दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही अपराधी को दबोचने पहुंची कमांडो दस्ते की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. तो वहीं एक बार फिर से अपराधियों ने जिले के दारोगा श्याम देव ठाकुर पर गोलियां चला दी. जिसके बाद दारोगा जख्मी हो गये.
अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली
दरअसल, पूरी घटना जिला मुख्यालय के मुरलीगंज की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दारोगा श्याम देव ठाकुर पर हमला कर दिया और गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया. बताया जाता है कि दारोगा श्याम देव ठाकुर जब अपनी टीम के साथ मुरलीगंज इलाके में अपराधियों का पीछा कर रहे थे. तभी अपराधियों ने दारोगा पर फायर कर दिया. गोली दारोगा के कमर में जाकर लगी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे एसपी
डॉक्टर ने दारोगा को खतरे से बाहर बताया है. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर एसपी भी पहुंच चुके हैं. एसपी ने कहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.