मधेपुरा: जिले में मधेपुरा थाना क्षेत्र स्थित बेलहा घाट गांव में बच्चों के बीच के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि एक को पीटकर घायल कर दिया. जिसका इलाज जारी है.
बताया जाता है कि बच्चों के झगड़े को लेकर रघु मुखिया और उपेंद्र मुखिया के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए. वहीं, लाठी, भाला और फरसा से दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान रघु मुखिया के 7 समर्थकों ने उपेंद्र मुखिया और रामलखन उर्फ खट्टर मुखिया पर फरसा और लाठी से हमला कर दिया. इस कारण रामलखन उर्फ खट्टर मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उपेंद्र मुखिया घायल हो गए.
परिजनों ने आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
आनन-फानन में उपेंद्र मुखिया और खट्टर मुखिया के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने खट्टर मुखिया को मृत घोषित किया और उपेंद्र मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों की तरफ से मृतक और घायल के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटे हुए थे. वहीं, सदर थाना के एएसआई हृदय राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने दुख जताते हुए जिला प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.