मधेपुरा: लॉकडाउन की वजह से जहां आम लोग परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ मधेपुरा जिले में आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं. जिले के पुलिस ने भेलवा पंचायत के मुखिया के घर से दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल बीते दिनों मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. इसी कड़ी में बीती रात गम्हरिया थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता और मठाही शिविर प्रभारी ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भेलवा पंचायत के मुखिया बुची कामती के घर से अवैध हथियार के साथ अमित राम और बन्देलाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौका का फायदा उठाकर मुखिया बुची कामती और उसका पुत्र राजा फरार हो गया.
मुखिया के घर से हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ वसि अहमद ने बताया की मुखिया के घर से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि मुखिया भागने में सफल रहा है. उसका पुत्र राजा लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. मुखिया के भी अपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पिता पुत्र की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बहरहाल लॉकडाउन के दौरान सीएसपी संचालकों और आम लोगों को अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में मधेपुरा जिला प्रशासन के लिए जिले में बढ़ रही लूट की वारदातों पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.