मधेपुरा: लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे छात्र, पर्यटक और मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार मदरसे में पढ़ने वाले 104 छात्र सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से 4 बसों के माध्यम से उन्हें मधेपुरा लाया गया.
लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के अक्कलकुवा नंदुरबार मदरसे में पढ़ने वाले मधेपुरा जिले के 104 छात्र अपने गृह जिला पहुंचे हैं. मधेपुरा जिला प्रशासन की तरफ से बसों के माध्यम से सभी को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम लाया गया.
सभी की स्क्रीनिंग की गई
स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की गई. यह सभी छात्र मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर, कुमारखंड, मुरलीगंज और बिहारीगंज प्रखंड के रहने वाले हैं. इन सभी छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा उनके प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. मदरसा छात्र मोहम्मद गिलमान ने बताया कि हम 104 छात्र नंदुरबार मदरसा में पढ़ाई कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से हम सभी वहां फंसे हुए थे, जिसके बाद ट्रेन के माध्यम से हम वापस आये हैं.