लखीसराय : तरहाट पंचायत के नजदीक शर्मा गांव में तीन वाहनों की टक्कर में घायल शख्स की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मोहम्मद शमीम ने दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई मोहम्मद अख्तर ने बताया कि मोहम्मद शमीम लखीसराय जिले के तेतरहाट पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का काम करता था. ऑफिस के किसी काम के लिए लखीसराय जाने के दौरान शर्मा गांव में हादसा हो गया. जिसके बाद उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: गोवर्धन के पास सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल
दरअसल, 2 दिन पूर्व तेतरहाट पंचायत के शर्मा गांव में ऑटो, मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हुई थी. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हुए थे. दो की हालत गंभीर बताया गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. इलाज के दौरान मोहम्मद समीम की मौत पटना पीएमसीएच में हो गई.