लखीसराय: बिहार के लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत (Man Dies from train In Lakhisarai) हो गई है. गरसंडा रेलवे हॉल्ट (Dead Body Found On Garsanda Railway Holt) से कुछ ही दुरी पर व्यक्ति के शव मिलने के बाद आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः नवादा: पानी की किल्लत को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम कर जताया विरोध
रेलवे लाइन पर शव दिखा: दरअसल यह हादसा किउल गया रेलखंड के गरसंडा रेलवे हॉल्ट पर हुआ है. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना आरपीएफ को दिया. आरपीएफ ने शव को रेलवे लाइन से उठाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
शव की शिनाख्त नहीं: थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि एसआई उपेंद्र कुमार पाठक के साथ पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजकर शव को कब्जें में ले लिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों से रेलवे ट्रैक पर से उठाए शव के बारे में पूछताछ किया. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया है. फिलहाल अज्ञात शव को सदर हॉस्पिटल लखीसराय भेजकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.बताया जाता है कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. सुबह जागने के बाद शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे चला गया था. इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत