लखीसराय: जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र (Medni Chowki Police Station) में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद शव को क्यूल नदी में फेंक दिया. वहीं, गुरुवार की अहले सुबह पानी में तैरते शव को देखकर ग्रामीणों के द्वारा पानी से बाहर उसे निकाला गया. शव की पहचान खावा गांव निवासी 35 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में ईंट भट्ठा संचालक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, रात में हुए लापता.. सुबह में सड़क किनारे मिला शव
घटना के इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक बुधवार की देर शाम मुंगेर जिले में अपने किसी निजी काम से गया था. लेकिन वहां अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक को अगवाकर एक रूम में बंद कर लाठी डंडे और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को क्यूल नदी के पानी में फेंक दिया गया.
वहीं, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, मेदनी चौकी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया. जिसके बाद फिर से यातायात शुरू हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद मेदनी चौकी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Saran Crime: मढ़ौरा में देर रात घर से बुलाकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
"अंगद कुमार की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की सूचना पर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी." - रूबीकांत कश्यप, थाना प्रभारी, मेदनी चौकी