लखीसरायः बिहार के लखीसराय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पहलवान (Wrestler died during wrestling in Lakhisarai) अखाड़े में लड़ते-लड़ते चोटिल हो गया और उसकी मौत हो गई. ये देखकर वहां मौजूद सैकड़ों लोग इधर-उधर भागने लगे. पहलवान त्रिपुरारी यादव की मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: 'तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई..' अखाड़े में यूं जमकर थिरके पहलवान
लखीसराय में कुश्ती के दौरान पहलवान की मौत : बताया जाता है कि जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में गुरुवार की सुबह से ही कुश्ती का खेल चल रहा था, इस प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों से पहलवान कुश्ती में हिस्सा लेने पहुंचे थे. प्रतियोगिता संचालक पिछले कई सालों से कुश्ती का आयोजन करते आ रहे हैं. इस प्रतियोगिता में राज्य के अलावे अन्य राज्यों से भी पहलवान आए हुए थे. गुरुवार देर रात तक कुश्ती प्रतियोगिता चलता रहा. जानकारी के अनुसार संध्या को जब मोकामा के एक पहलवान त्रिपुरारी यादव और गेणू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ. दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला काफी देर तक चलता रहा. अचानक कुश्ती के दौरान पहलवान त्रिपुरारी यादव की गर्दन में मरोड़ आ गई और अखाड़े में ही उसकी मौत हो गई.
अचानक पहलवान की मौत से अफरा-तफरी: घटना के बाद अफरातफरी मच गई. इसकी जानकारी मेदनीचौकी थाना को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जब मोकामा के एक पहलवान त्रिपुरारी यादव और गेणू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ तो पहलवान के साथ खेल काफी देरी तक चलता रहा, अचानक एक दूसरे को हराने के लिए त्रिपुरारी पहलवान की गर्दन मुड़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
''अन्य पहलवानों से जानकारी के बाद परिजन को बुलाया गया गया. उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने का बाद शव को परिजनों को सौंपते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक और रेफरी फरार है, दोनों की तलाश की जा रही है.'' - अतहर रब्बानी, थानाध्यक्ष, मेदनी पुलिस चौकी