लखीसराय: बीते 15 अगस्त को लखीसराय (Lakhisarai) जिले के हलसी थाना (Halsi Police Station) क्षेत्र के गौरा गांव में सुरेंद्र यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. सुरेंद्र यादव की पत्नी गुलफुल देवी ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पति की हत्या की साजिश रचने वाली गुलफुल देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बार बालाओं के साथ 'धोती' वाला डांस
पत्नी ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस अनुसंधान में इसका खुलासा हुआ है. एसपी सुशील कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'दिलीप कुमार, ब्रह्मदेव महतो, राजेश कुमार, दिनेश महतो और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान को लेकर रामगढ़ थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, हलसी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार और तकनीकी शाखा के राजवर्धन और डीआई की टीम बनाई गई थी.'
सुशील कुमार ने कहा, 'अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी सहित चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सूटर सुनील कुमार और रुदल दाढ़ी के बयान पर मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी गुलफुल देवी और मृतक के भाई रविंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पत्नी और भाई ने हत्या की साजिश रची थी.'
"अनुसंधान में यह भी पता चला कि गुलफुल देवी का देवर रविंद्र यादव के साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंध में बाधा बनने के चलते दोनों ने सुरेंद्र यादव की हत्या करा दी. इसके लिए अपराधियों को सुपारी दी गई थी. दोनों के बीच लगभग 10 साल से अवैध संबंध चल रहा था."- सुशील कुमार, एसपी, लखीसराय
यह भी पढ़ें- होटल में चल रहा था मेडिकल कॉलेज में दाखिले का खेल, भोपाल STF ने दबोचा