लखीसराय: जिले के खाबा जापानी राजकीय उच्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया.
जागरूकता अभियान का आयोजन
मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर चुनाव आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत खाबा जापानी राजकीय उच्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्धघाटन जिलाधिकारी संजय सिंह ने फीता काटकर किया. इस अभियान के माध्यम से 28 तारीख को होने वाले मतदान में लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा.
डीएम ने की छात्रों की सराहना
इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज बच्चों के द्वारा जो रंगोली और मेंहदी कार्यक्रम शुरू किया गया वह काफी सराहनीय कदम है चुनाव के कई चलचित्र द्वारा प्रकाशित चित्रकार का वर्णन करते हुए सलोगन दिया है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने मतदान के दिन मतदाता जागरुक करने के लिए चलचित्र का वर्णन किया है.