लखीसराय: जिले में फिट इंडिया तो हिट इंडिया के तहत मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया, जो लखीसराय नगर भवन से जिला समाहरणालय तक पहुंची. इस अभियान के तहत जिले के तमाम पदाधिकारी, समाजसेवी और कई संस्था के अधिकारी मौजूद थे.
डीएम के नेतृत्व में निकाली गई रैली
दरअसल, डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लखीसराय नगर भवन से जिला समाहारनायल तक फिट इंडिया तो हिट इंडिया के तहत मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने स्वयं की है. इस मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी, फाइटर बच्चे सहित अन्य संस्था और समाजसेवी लोग मौजूद रहे.
मतदान करने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज फिट इंडिया तो हिट इंडिया के तहत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक कराने, 18 वर्ष आयु के सभी युवा-युवती और अन्य लोगों के द्वारा फॉर्म भरने और मतदान करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का खास मकसद है कि आगमी विधानसभा चुनाव में लखीसराय जिले के 12 लाख आबादी के सभी लोग मतदान के दिन मतदान करने जरूर आये.