लखीसराय: जिले के रामपुर गांव में एक बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना घरेलू विवाद का है. जहां चाचा ने ढाई साल के भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा घटनाक्रम
दरअसल मृतक के पितामुंबई में नौकरी करते हैं और मां गांव में रहती है. परिवार के लोगों को शक था कि उसकी मांका पड़ोसके युवकों के साथ नाजायज ताल्लुकात हैं. इसको लेकर घर में अक्सर झगड़े भी होते थे. भाभी की इन हरकतों से नाराजमृतक के चाचा ने अपना आपा खो दिया और उसके ढाई साल के बेटे को नाजायज बताकर मार डाला.
परिजनों का बयान
मां और चाची ने बताया कि आरोपी चाचा ने चाय बनाने की बात कही और बच्चे को गोद में लेकर छत पर चला गया. वहां उसने तेज आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाया और वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही हैकार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पीरी बाजार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी को पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.