लखीसराय:बिहार के मुंगेर में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत (Two Children Died Due to Drowning in Ganga) हो गई. दरअसल गंगा में नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चए गए. जिस वजह से उनकी डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान धर्मचक मोहल्ले के प्रो. अनिल कुमार के पुत्र शुभम कुमार और प्रभात चौक स्थित रेडियो कॉनर्र के मालिक धीरेन्द्रनाथ शर्मा के पुत्र अनुज कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, पुलिस शव की तलाश में जुटी
गंगा स्नान करने के दौरान हुई मौत: स्थानीय बताते हैं कि लखीसराय जिले के नगर थाना के अतंर्गत धर्मचक निवासी प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार के पुत्र शुभम कुमार और प्रभात चौक स्थित रेडियो कॉनर्र के मालिक धीरेन्द्रनाथ शर्मा के पुत्र अनुज कुमार अपने परिवार के साथ मुंगेर में गंगा स्नान करने आए थे. उसी दौरान नहाते समय शुभम और अनुज दोनों गहरे पानी में चले गए. जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गयी
घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाले गए शव: इस संबध में लखीसराय प्रज्ञा बिहार पब्लिक स्कूल के संचालन रंजन कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे होनहार थे और वे अपने-अपने घर के एकलौते बेटे थे. इस खबर से स्कूल के छात्र और शिक्षक मर्माहत हैं. वहीं दूसरी और दोनों परिवार में शोक की लहर है. बच्चों के माता-पिता बार-बार बेहोश हो रहे हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उधर, दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नदी से बाहर निकाला है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: सोतीपार नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल