लखीसराय: बिहार की लखीसराय रेल पुलिस (Lakhisarai Railway Police) ने बोझमा गांव के पास रेल लाइन के ट्रैक पेन्डॉल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम श्रीराम कुमार बताया गया. उसकी निशानदेही पर चांदनी चौक वारसलीगंज से ट्रैक पेन्डॉल खरीदने के आरोपी विकास कुमार को उसकी कबाड़ दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. विकास की दुकान से चोरी की संपत्ति भी बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों का गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शराब पीने का आदी था युवक
कबाड़ की दुकान से सामान बरामदः विकास ने बताया कि 6 दिसंबर की रात में श्रीराम कुमार ने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से रेलवे का लगभग डेढ़ क्विंटल लोहा दो खेप में लाया था. उसे खरीदने के बाद नवादा की एक कबाड़ दुकान में बेच दिया. रेल पुलिस ने विकास कुमार की कबाड़ दुकान से 15 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप और 18 पीस लाइनर बरामद किया. उसे भी गिरफ्तार कर लिया (Railway iron thief arrested in Lakhisarai) गया. बाद में विकास कुमार की निशानदेही पर नवादा में छापामारी की गयी. कबाड़ दुकान का मालिक गोपाल साव मौके से फरार हो गया था. उसकी दुकान से 7 बोरी में रखा हुआ रेलवे का लोहा बरामद किया गया. बोरा में 153 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप और 128 पीस लाइनर मिला.
क्या है मामलाः रेल पुलिस को काशीचक और बाघी गौसपुर के बीच बोझमा गांव के सामने रेल लाइन से लगभग 180 से ज्यादा रेलवे ट्रैक का पेन्ड्रॉल क्लिप और लाइनर खोल लेने की सूचना मिली थी. अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनायी गयी. आठ दिसंबर को रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बोझमा गांव का श्रीराम कुमार इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के आधार पर रेल पुलिस बोझमा गांव के दक्षिण सुनसान रेल लाइन के पास निगरानी करने लगी. तभी देखा कि एक आदमी रेलवे लाइन के बगल में पश्चिम तरफ झाड़ी में कुछ बटोर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार शरीफ से 50 हजार का इनामी नक्सली सुभग साव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
चोरी का माल बरामदः संदेह होने पर उसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया. पूछने पर उसने अपना नाम श्रीराम कुमार बताया. उसके कब्जे से 20 पीस रेलवे का पेन्ड्रॉल क्लिप और 14 पीस रेल का लाइनर मिला. उसने बताया कि 6 दिसंबर की रात रेल लाइन का पेन्ड्रॉल क्लिप खोला था. जिसमें से कुछ सामान बगल की झाड़ी में छुपा दिया था. बाकी माल वारसलीगंज के चांदनी चौक स्थित विकास कुमार की कबाड़ दुकान में बेच दिया था.