ETV Bharat / state

एक्शन में लखीसराय पुलिस.. शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी..बारह लोग गिरफ्तार - action of lakhisarai police

लखीसराय में पुलिस एक्शन में दिख रही है. बिहार में शराबबंदी को लेकर भी पुलिस सख्ती दिखा रही है. इसी बीच लखीसराय नगर थाना ने लंबित पड़े मामलों व शराब को लेकर विभिन्न जगहों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में पुलिस की कार्रवाई
लखीसराय में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:13 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में वारंटियों और शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसना (crime in lakhisarai) शुरू कर दिया है. लखीसराय पुलिस ने लंबित कांडों के वांछितों व शराब मामले को लेकर गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर गिरफ्तारियां की. नगर थाना ने पिछले दिनों के लंबित पड़े मामलों में शुक्रवार को कुल पांच वांरटी को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर फिर शुक्रवार की देर रात्रि टाउन थाना की ही पुलिस ने शराब के मामले अलग-अलग जगहों पर से छापेमारी कर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत.. परिजनों ने काटा बवाल

शराबबंदी पर सख्ती: लखीसराय एसपी पंकज कुमार (Lakhisarai SP Pankaj Kumar) के आदेश पर नगर थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अलग-अलग कांडों में कोर्ट के आदेश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. साथ ही बिहार में शराबबंदी को असरदार बनाने के लिए भी पुलिस ने रात्रि में अलग-अलग जगहों से बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की है. इस संबध में नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से लोग शराब के धंधे में छुपकर शराब बेच रहे थे. इनकी लगातार शिकायत मिल रही थी. शराब मामले में और आईपीसी की धारा के तहत कुल 12 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. आज सब को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

इन पर हुई कार्रवाईः उमेश तांती पेशर गेनो तांती. गोविन्द बीधा, एनवीडब्लू वारंटी फकीरा यादव, बटोरन यादव पेशर कमलेश्वरी यादव साकिन पचेना, राजकुमार पेशर स्व. रामधीन सिंह साकिन कोरिया, राजकुमार पेशर टुनटुन सिंह साकिन कोरिया, बन्टी कुमार पेशर जवाहर सिंह साकिन लोदिया, राजेश सिंह पेशर जगदीश सिंह गढ़ी विशनपुर को गिरफ्तार किया. वहीं नगर थाना पुलिस ने ही दूसरी ओर लखीसराय के संतर मुहल्ले से एनबीडब्लू वारंटी मंगल राम पेशर राम अवतार राम, गौतम पासवान पेशर बाबू लाल पासवान को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब के साथ रामचन्द केवट पिता मंगल केवट, बासुदेव केवट पिता बृजनंदन केवट साकिन जोखमैला से पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः पिस्तौल और कारतूस के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, रुपये और मोबाइल भी जब्त

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में वारंटियों और शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसना (crime in lakhisarai) शुरू कर दिया है. लखीसराय पुलिस ने लंबित कांडों के वांछितों व शराब मामले को लेकर गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर गिरफ्तारियां की. नगर थाना ने पिछले दिनों के लंबित पड़े मामलों में शुक्रवार को कुल पांच वांरटी को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर फिर शुक्रवार की देर रात्रि टाउन थाना की ही पुलिस ने शराब के मामले अलग-अलग जगहों पर से छापेमारी कर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत.. परिजनों ने काटा बवाल

शराबबंदी पर सख्ती: लखीसराय एसपी पंकज कुमार (Lakhisarai SP Pankaj Kumar) के आदेश पर नगर थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अलग-अलग कांडों में कोर्ट के आदेश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. साथ ही बिहार में शराबबंदी को असरदार बनाने के लिए भी पुलिस ने रात्रि में अलग-अलग जगहों से बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की है. इस संबध में नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से लोग शराब के धंधे में छुपकर शराब बेच रहे थे. इनकी लगातार शिकायत मिल रही थी. शराब मामले में और आईपीसी की धारा के तहत कुल 12 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. आज सब को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

इन पर हुई कार्रवाईः उमेश तांती पेशर गेनो तांती. गोविन्द बीधा, एनवीडब्लू वारंटी फकीरा यादव, बटोरन यादव पेशर कमलेश्वरी यादव साकिन पचेना, राजकुमार पेशर स्व. रामधीन सिंह साकिन कोरिया, राजकुमार पेशर टुनटुन सिंह साकिन कोरिया, बन्टी कुमार पेशर जवाहर सिंह साकिन लोदिया, राजेश सिंह पेशर जगदीश सिंह गढ़ी विशनपुर को गिरफ्तार किया. वहीं नगर थाना पुलिस ने ही दूसरी ओर लखीसराय के संतर मुहल्ले से एनबीडब्लू वारंटी मंगल राम पेशर राम अवतार राम, गौतम पासवान पेशर बाबू लाल पासवान को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब के साथ रामचन्द केवट पिता मंगल केवट, बासुदेव केवट पिता बृजनंदन केवट साकिन जोखमैला से पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः पिस्तौल और कारतूस के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, रुपये और मोबाइल भी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.