लखीसराय: जिले में कल यानी बुधवार को मतदान होना है. यह मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. वहीं अति संवेदनशील जगह पर सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक चुनाव होना है, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने पुख्ता इंतजाम किया है.
551 बूथों पर होगी वोटिंग
जिले में 28 अक्टूबर से विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2020 की शुरुआत होनी है. जिले में कुल मिलाकर 551 बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 बटालियन फोर्स तैनात होंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया है कि मतदान केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी उपस्थित रहेंगी. इनके माध्यम से मतदान केंद्र पर मतदान देने वाले लोगों को ग्लव्स देने का काम करेंगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी ने बताया कि अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाके और सूर्यगढ़ा विधानसभा में पांच ऐसे बूथ थे, जिनको पहाड़ी के अंदर से बाहर लाया गया है. इस दौरान मतदान देने वाले श्वेता अपनी स्वेच्छा से लोगों को मतदान दे सकेंगे. मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर 38 फोर्स लगाया गया है, जिसमें सीआरपीएफ, आईएस आफ, बीएमपी, बिहार पुलिस और विभिन्न प्रकार के कुल 38 बटालियन फोर्स मतदान केंद्र पर तैनात होंगे.
पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट
80 साल के ऊपर बड़े बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यह भी बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाता श्वेता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है.