लखीसराय: जिले में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने वाले 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में एसपी सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई.
एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय की टीम में संयुक्त रूप से कोबरा 207, एआरजी जमालपुर, एसटीएफ चीता 17, कजरा चीता 28, बसु वाचक तथा चानन थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे. इस छापेमारी में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में गुड्डू कुमार यादव, विश्वास नाथ यादव और मुनेश्वर मांझी शामिल है. तीनों नक्सली मननपुर बस्ती के निमिया तार के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों नक्सली सहयोग एवं नक्सल गतिविधियों में हमेशा अपनी भूमिका निभाते रहे हैं. तीनों की गिरफ्तारी पर पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
पुलिस नक्सलियों का हर तरीके से मुकाबला करने में सक्षम
वहीं, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में पुलिस हर मोर्चे पर नक्सलियों का मुकाबला करने में सक्षम है. जिले में नक्सली किसी तरह के गतिविधि को अंजाम दे नहीं दे सकते. उन्होंने तैयारियों के बारे में विशेष जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस की पूरी तैयारी है. हर तरह से नक्सलियों से मुकाबला करने में सक्षम हैं.